17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. समय पर फिटनेस हासिल नहीं कर पाने की वजह से उन्हें मेडिकल टीम ने मंजूरी नहीं दी. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है. दीपक चाहर भी व्यक्तिगत कारणों से वनडे टीम से बाहर हो गए हैं.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारत के स्टार पेसर मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि की है. विज्ञप्ति के अनुसार, फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा मोहम्मद शमी को इस सीरीज के लिए मंजूरी नहीं दी गई. पहले चार मैच नहीं खेलने के बावजूद, मोहम्मद शमी 24 विकेट के साथ क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट खेलेगा भारत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टेस्ट सीरीज में वापसी होनी है. इससे पहले खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रहा. पहला मुकाबला बारिश की वजह से बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया था. दूसरा मुकाबला भारत हारा था और आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक और कुलदीप यादव के 5 विकेट से टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी.

Also Read: IPL 2024: रोहित शर्मा का कार्यकाल समाप्त, अब यह खिलाड़ी संभालेगा मुंबई इंडियंस की कमान

दो वनडे के लिए श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं

एक और अपडेट यह है कि स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले वनडे में शामिल रहेंगे, उसके बाद वह टेस्ट की तैयारी के लिए टेस्ट टीम से जुड़ेंगे. अय्यर दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच एम विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी. दिलीप टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे और इंटर-स्क्वाड गेम और टेस्ट सीरीज के लिए टीम की तैयारियों की देखरेख करेंगे.

दीपक चाहर वनडे टीम से बाहर

इस बीच, दीपक चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह पारिवारिक चिकित्सा आपातकाल के कारण आगामी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. पुरुष चयन समिति ने उनके प्रतिस्थापन के रूप में आकाश दीप को नामित किया है. वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी गई है. संजू सैमसन और साई सुदर्शन भी टीम का हिस्सा हैं.

Also Read: सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में शान से टाॅप पर कायम, मोहम्मद रिजवान से काफी आगे

रिंकू सिंह को मिला इनाम

रिंकू सिंह को हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्हें वनडे टीम में जगह दी गई है. टी20 में टीम की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. काफी समय बाद युजवेंद्र चहल को भी मौका दिया है.

भारत की अपडेटेड वनडे टीम

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें