रांची: झारखंड की राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा में 18 से 24 दिसंबर तक कार्यशाला (वर्कशॉप) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के शोध छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य विश्वविद्यालयों के पोस्टग्रेजुएट (पीजी) और पीएचडी छात्रों की उत्पादकता में सुधार लाना है. इसके साथ ही छात्रों के बीच सामग्री के सतही प्रदर्शन एवं उससे संबंधित चुनौतियों का समाधान के तकनीक तथा अनुसंधान कौशल के बारे में बेहतर मंच प्रदान करना है.
18 दिसंबर से होगी कार्यशाला
बीआईटी (बिरला प्रोद्योगिकी संस्थान) मेसरा के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सतत विनिर्माण में भूतल इंजीनियरिंग और जनजातीय चुनौतियों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. 18 से 24 दिसंबर तक इस वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के शोध छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे. इस कार्यशाला का प्रयोजन विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) एवं एक्सलेरेट विज्ञान योजना द्वारा किया जाएगा.
देश के प्रख्यात वैज्ञानिक एवं तकनीकी व्याख्याता होंगे शामिल
देश के प्रख्यात वैज्ञानिक एवं तकनीकी व्याख्याता इस कार्यशाला में अपना मंतव्य देंगे. यांत्रिक अभियांत्रिकी के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी मिश्रा एवं कार्यशाला के संयोजक डॉ अरकादेब मुखोपाध्याय ने बताया कि इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य विश्वविद्यालयों के होनहार पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी छात्रों की उत्पादकता में सुधार लाने का प्रयास है एवं इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच सामग्री के सतही प्रदर्शन एवं उससे संबंधित चुनौतियों का समाधान के तकनीक तथा अनुसंधान कौशल के बारे में बेहतर मंच प्रदान करना है.
Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक में जमशेदपुर औद्योगिक नगरी के गठन को मंजूरी, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर