टोंटो प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं में घोर अनियमितता बरती जा रही है. योजनाओं में गुणवत्ता को ताक पर रख दिया गया है. यह आरोप टोंटो प्रखंड की उपप्रमुख मुक्ता लागुरी, पंसस हेमवती हेंब्रम, पंसस पूर्णिमा लागुरी व वार्ड सदस्यों ने लगाया है. जानकारी के अनुसार, उपप्रमुख व पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्य स्थल का निरीक्षण किया. इसमें पाया कि सेरेंगसिया पंचायत के रोमरा व बाइहातू में बन रही पुलिया निर्माण में बालू के बजाय सीमेंट में गिट्टी के डस्ट का उपयोग ढलाई में किया जा रहा है. वहीं, टोंटो के माइलपी सुरीन चौक से सुसुनअखाड़ा तक 1.075 किमी तक पीसीसी सड़क का निर्माण डीएमएफटी से कराया जा रहा है. सड़क निर्माण में स्थानीय नदी की मिट्टी युक्त बालू को प्रयोग में लाया जा रहा है. न्यूनतम मजदूरी दर भी मजदूरों को नहीं दी जा रही है. वहीं, निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने देखा कि कार्यस्थल पर बिना जेई व संवेदक के ही कार्य हो रहा है. सड़क की ढलाई भी 6 इंच के बजाय 4 इंच ही की जा रही है. पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि कई शिकायतों के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : जिला व नगर प्रशासन की अनदेखी से बदहाल हुआ पोड़ाहाट स्टेडियम, बना मवेशियों का अड्डा