डीसी द्वारा गठित जिला धावा दल ने शनिवार को बाल श्रमिक मुक्त अभियान चलाया. श्रम निरीक्षक बसंत महतो के नेतृत्व में नया मोड़ स्थित कृष्णा रेस्टोरेंट से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. एक बाल श्रमिक 14 वर्ष से कम उम्र का है. जिसे पुनर्वासित किया जायेगा. दूसरे बाल श्रमिक की उम्र 17 वर्ष है. जिसकी काउंसेलिंग की जा रही है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि बाल मजदूरी कराना कानूनन अपराध है. नियोक्ता पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बाल शोषण मामले की जानकारी कोई भी व्यक्ति जिला टास्क फोर्स को दे सकता है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई होगी. मौके पर सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रीति प्रसाद, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी बसंत महतो, सहयोगिनी के फुलेंद्र रविदास, अनिल कुमार हेंब्रम मौजूद थे. बाल मजदूर को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है. बाल कल्याण समिति विमुक्त किये गये बाल श्रमिकों को तत्काल आश्रय के लिए बाल गृह चास भेजा गया है.
खेल को बढ़ावा देना टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य : डीसी
खेल-कूद एवं युवा कार्य, निदेशालय एवं जिला प्रशासन बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान सेक्टर-04 एफ में शनिवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता शुरू हुई. जिसमें विभिन्न प्रखंड की फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी, बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी कीर्तिश्री जी, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व गुब्बारा उड़ा कर किया. वहीं, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चास की वार्डन शशिबाला सिंह के नेतृत्व में विद्यालय की बैंड टीम अतिथियों का स्वागत किया. डीसी श्री चौधरी ने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान व खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिला है. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजय हासिल कर अपने व जिले का नाम रोशन करें. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना दिखानी की बात कही. प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता बून सहित अन्य जुटे हुए हैं.
Also Read: बोकारो : 19 दिसंबर के विधानसभा घेराव को लेकर सहायक अध्यापकों की हुई बैठक