कुवैत से शनिवार को एक दुखद खबर आई. यहां के शासक अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा का निधन हो गया जिनकी उम्र 86 वर्ष थी. तीन साल का उनका शासन देश के अंदरूनी राजनीतिक विवाद का समाधान करने के प्रयास पर फोकस रहा. सरकारी टेलीविजन कुवैत टीवी ने अमीर के निधन की घोषणा की जिसके बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के शासक के निधन पर दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन के बारे में खबर मिली. खबर सुनने के बाद गहरा दुख हुआ. शाही परिवार और कुवैत के लोगों के प्रति गहरी हम संवेदना व्यक्त करते हैं. इस खबर के बाद लोग जानना चाहते हैं कि कौन संभालेगा कुवैत के शासक का पद? तो आइए जानते हैं इस बारे में
Deeply saddened to learn about the unfortunate demise of His Highness Sheikh Nawaf Al-Ahmed Al-Jaber Al-Sabah. We convey our deepest condolences to the Royal family, the leadership and the people of Kuwait.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2023
कौन संभालेगा कुवैत के शासक का पद?
कुवैत के शासक का पद संभालने की कतार में एक नाम सामने आ रहा है जो अब शेख मेशाल अल अहमद अल जाबेर का है. वह 83 वर्ष के हैं. उन्हें दुनिया का सबसे उम्रदराज युवराज माना जाता है. करीब 4.2 मिलियन लोगों का घर कुवैत में दुनिया का छठा सबसे बड़ा तेल भंडार मौजूद है जिसकी वजह से यह देश चर्चा में रहता है. आपको बता दें कि 1991 के खाड़ी युद्ध में सद्दाम हुसैन की इराकी सेना को खदेड़ने का काम इस देश ने किया था. कुवैत अमेरिका का एक कट्टर सहयोगी रहा है.
मौत के बाद आया बयान
अमीर के निधन के बाद उनके दरबार में मंत्री शेख मुहम्मद अब्दुल्ला अल सबा ने संक्षिप्त बयान पढ़कर सुनाया. बयान में जो बात कही गई वो इस प्रकार है- बड़े दुख के साथ हम कुवैत के लोग, अरब और इस्लामिक जगत तथा दुनिया के मैत्रीपूर्ण लोग महामहिम शेख नवाफ अल अहमद अल सबा के निधन पर शोक मनाते हैं. हमारे शसक चल बसे. हालांकि, प्रशासन ने उनके निधन की वजह नहीं बतायी है.
अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गये थे अमीर शेख नवाफ
कुवैत के उपशासक एवं शेख नवाफ के सौतेले भाई शेख मिशाल अल अहमद अल जबर (83) दुनिया के सबसे अधिक उम्र के राजकुमार हैं. सरकारी समाचार एजेंसी केयूएनए ने जो खबर दी है उसके अनुसार, लंबे समय तक देश की सुरक्षा सेवाओं से जुड़े रहे शेख मिशाल को अगला अमीर नामित किया गया. नवंबर के आखिर में अमीर शेख नवाफ अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गये थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया था. तब से तेल की प्रचूरता वाला यह छोटा देश उनके स्वास्थ्य के बारे में अच्छी खबर का इंतजार कर रहा था. पहले मीडिया में खबर आई थी कि मार्च 2021 में किसी अज्ञात स्वास्थ्य जांच के लिए वह अमेरिका गये थे.