Deoghar News: देवघर नगर निगम में इन दिनों टेंडर में अलग परिपाटी चल पड़ी है. ठेकेदार पहले तो लो रेट में किसी तरह काम ले लेते हैं और बाद में सिक्योरिटी मनी जमा करने और एग्रीमेंट करने से पीछ हटने लगते हैं. इससे शहरी क्षेत्र के विकास का काम ठप पड़ा हुआ है. दरअसल, नगर निगम ने छोटी-बड़ी 59 योजनाओं का टेंडर निकाला था. टेंडर का निष्पादन अक्तूबर माह में ही हो गया. एल-1 वाले ठेकेदार को काम भी आवंटित हो गया, लेकिन अधिकांश ठेकेदारों ने निगम के पत्र के बाद भी सिक्योरिटी मनी जमा करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. इस कारण इन योजनाओं का संबंधित ठेकेदारों के साथ एग्रीमेंट नहीं हो पा रहा है. बिना एग्रीमेंट और सिक्योरिटी मनी के किसी को वर्क ऑर्डर भी नहीं मिल रहा है, जबकि उक्त सभी योजनाओं के कार्य को जनवरी तक पूरा कर लेना है. ठेकेदारों की इस लेटलतीफी को निगम ने गंभीरता से लिया है. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने सभी ठेकेदारों को अविलंब सिक्योरिटी मनी जमा करने और एग्रीमेंट करके काम शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है. यदि समय रहते एल-1 ठेकेदारों ने वर्क ऑर्डर नहीं लिया, तो सेकेंड लोएस्ट रेट वाले ठेकेदार को काम आवंटित कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि नगर निगम की ओर से लोकहित के कार्यों के लिए 59 कार्यों का टेंडर निकाला गया था. इसमें तीन माह में कार्य खत्म करने का निर्देश था. ठेकेदारों के इस लो रेट के खेल में जनता को परेशानी हो रही है.
-
नगर निगम क्षेत्र में ठेकेदारों ने रोकी विकास की रफ्तार
-
सिक्योरिटी मनी जमा करने के बाद होगा एग्रीमेंट और तब मिलेगा वर्क ऑर्डर
-
निगम के लगभग हरेक वार्ड में बनने हैं सड़क व नाले
-
जनवरी तक सभी योजनाओं का पूरा कर लेना था कार्य
सिक्योरिटी मनी जमा नहीं किया तो सेकेंड नंबर को काम आवंटित कर दिया जायेगा : नगर आयुक्त
संज्ञान में मामला आते ही एक सप्ताह पहले ही सभी संवेदकों को कार्यों के लिए सिक्योरिटी मनी जमा करने के लिए विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है. सिक्योरिटी मनी जमा करते ही वर्क ऑर्डर दे दिया जायेगा. यदि समय रहते ये लोग सिक्योरिटी मनी जमा नहीं करेंगे, तो ऐसी स्थिति में विकल्प के तौर पर सीरियल नंबर में दूसरे संवेदक को काम देने पर विचार किया जायेगा. -योगेंद्र साह, नगर आयुक्त, देवघर नगर निगम
Also Read: Exclusive: देवघर में सुदूर क्षेत्रों के लोगों के लिए संजीवनी बनी टेलीमेडिसिन सेवा