22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का लखनऊ दौरा आज, शहर में घर से निकलने से पहले ये ट्रैफिक प्लान देखें

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कार्यक्रम के मद्देनजर लखनऊ के यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. रविवार सुबह नौ बजे से रोडवेज व सिटी बसों के लिए डायवर्जन लागू होगा. वहीं, छोटे वाहनों के लिए सुबह 10.00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन लागू किया गया है.

लखनऊ के राजाजीपुरम में स्थित पीएनटी ग्राउंड में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम से आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेला (17 व 18 दिसंबर) अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करेंगे. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात में परिवर्तन किया गया है. रविवार सुबह नौ बजे से रोडवेज व सिटी बसों के लिए डायवर्जन लागू होगा. वहीं, छोटे वाहनों के लिए सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन लागू किया गया है. इस दौरान आवागमन व वैकल्पिक मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन या ठेले-खोमचे नहीं लगेंगे. मेडिकल इमरजेंसी में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस को ट्रैफिक पुलिस निकलवाएगी. इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर लोग संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे, शहर का रूट डायवर्जन प्लान जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर
यह है डायवर्जन प्लान

  • राजाजी पुरम की तरफ जाने वाले रास्तों पर रहेगा ज्यादा वक्त के लिए डायवर्जन

  • अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल/डोमेस्टिक होकर जा सकेगा.

  • बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग चौराहा की यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात बाराबिरवा चौराहा से दाहिने या फिर बांये से जा सकेगा.

  • कोई भी यातायात आलमबाग चौराहा से आरडीएसओ ओवरब्रिज होते हुये राजाजीपुरम की तरफ नहीं जा सकेगा. इधर जाने वाले वाहनों को आलमबाग टेढ़ीपुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बांये मवैया ओवरब्रिज होते हुये जा सकेंगे.

  • एवररेडी तिराहा से आने वाला यातायात बालाजी मंदिर की तरफ नहीं जा सकेगा, यह यातायात मिल एरिया तिराहे से बांये व दाहिने होते हुये जा सकेगा.

  • एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहा से पीएनटी ग्राउंड चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेंगे. यह वाहन एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहा से दाहिने व बांये होकर जाएगा.

सुबह 9 बजे से रोडवेज व सिटी बसों के लिए डायवर्जन

  • शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड से बाराबिरवा (अवध) चौराहा, आलमबाग, चारबाग बस स्टैंड की तरफ रोडवेज व सिटी बस नहीं जा सकेंगी. यह शहीद पथ होकर जाएंगी.

  • बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग चारबाग बस स्टैंड की तरफ रोडवेज सिटी बसे नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा से बांये जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब चौराहा से बांये सीपीएस तिराहा से बांये खालसा चौक (आलमबाग टेड़ी पुलिया) होकर जाएंगी.

  • चारबाग आलमबाग बस स्टैंड से बाराबिरवा चौराहा की तरफ रोडवेज सिटी बस नही जाएगी, यह खालसा चौक (आलमबाग टेड़ी पुलिया), सीपीएस तिराहा से दाहिने फतेहअली तालाब चौराहे से होकर जाएगी.

  • आलमबाग चौराहा से आरडीएसओ ओवरब्रिज होते हुये राजाजीपुरम की तरफ सिटी बस नहीं जाएगी, यह आलमबाग टेढ़ी पुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बांये मवैया ओवरब्रिज होकर जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें