Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. इसी बीच इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 व 2025 के लिए फैसला सामने आया है. राज्य के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र व छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तारीख में विस्तार किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिती की ओर से यह जानकारी साझा की गई है. बिहार में इंटर स्तर के शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने शिक्षण के 11वीं के विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब विस्तारित तिथी से ले सकेंगे. इस तिथी को बढ़ाकर अब 30 दिसंबर 2023 तक कर दिया गया है.
छात्र व छात्राएं बिहार बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ के माध्यम से इसे भरेंगे. छात्र ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा ई- चालान य NEFT के माध्यम से भी इसका भुगतान संभव है. ऑनलाइन फार्म भरने या किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर छात्र हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर को भी साझा किया गया है. सत्र 2023 व 2025 के लिए 30 दिसंबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसमें रजिस्टेशन करने के लिए छात्र व छात्राओं को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद अपना यूजर नाम और पासवर्ड भरना होगा. इसके बाद छात्र आसानी से वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Also Read: Sonpur Mela 2023: मल्ल युद्ध में पहलवान ने जीता चांदी का गदा, जानिए इस कला का महाभारत काल से जुड़ा इतिहास
वहीं, इससे पहले बिहार बोर्ड ने नौंवी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा को लेकर भी जानकारी साझा की है. जल्द ही इसकी परीक्षा ली जाएगी. तारीखों का ऐलान हो चुका है. छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर बिना किसी परेशानी के डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं. नौंवी और 11वीं की परीक्षा दिसंबर में शुरू हो जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. डेट शीट को डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद बीएसईबी कक्षा नौंवी या 11वीं के डेट शीट पर क्लिक करें. इसके बाद इसकी पीडीएफ सामने होगी. इसके विवरणों को अच्छे से जांच लें. पीचीएफ को डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित जरूर रख लें. छात्रों को सलाह दी जाती है कि 11वीं, 12वीं, 10वीं या नौंवी की परीक्षा के डिटेल की जानकारी रखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.
Also Read: बिहार बोर्ड: नौवीं और 11वीं 2024 की परीक्षा का डेटशीट जारी, दो पाली में होगी परीक्षा, यहां चेक करें डिटेल
वहीं, इससे पहले बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा 2024 की डेट शीट आउट हुआ है. इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन एक फरवरी से 12 फरवरी के बीच किया जाएगा. मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच ली जाएगी. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. सुबह 9:30 बजे से पहली शिफ्ट की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर के 12:45 तक किया जाएगा. परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा. मालूम हो कि बिहार बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा में नंबर वन होता है. देशभर में यहां सबसे पहले परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाती है. इस मामले में बोर्ड ने अपने नाम उपलब्धि हासिल की है. परीक्षा का तैयारी जारी है. इस बार मूल्याकंन केंद्र पर भी बदलाव किया जाएगा. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी बेहतर ढंग से होगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है.
Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक व इंटर का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड, पढ़े जरूरी गाइडलाइन