Nitish Kumar PHOTOS: पटना का PMCH अस्पताल अब देश का सबसे बड़ा अस्पताल बन जाएगा. यहां 5462 बेडों की उपलब्धता होगी. इसका निर्माण कार्य जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेडिकल कालेज अस्पताल के पहले फेज का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है.
Nitish Kumar PHOTOS: शनिवार को पीएमसीएच के निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले फेज के निर्माण कार्य पूरा हो जाने के तत्काल बाद दूसरे और तीसरे फेज के निर्माण कार्य आरंभ करें और उसे पूर्ण करें.
Nitish Kumar PHOTOS: इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माणाधीन कार्य और मास्टर प्लान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया.
Nitish Kumar PHOTOS: बता दें कि पीएमसीएच में 5,462 बेड का अस्पताल बन रहा है. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है. इसमें मरीजों को बेहतर ढंग की आधुनिक तकनीक से युक्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
Nitish Kumar PHOTOS: सीएम ने कहा कि यहां कार्य करनेवाले चिकित्सकों से लेकर कर्मियों तक के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के रहने के लिए भी बेहतर छात्रावास का निर्माण हो रहा है.मुख्यमंत्री ने कहा कि जब यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगा, तो मुझे काफी खुशी होगी.
Nitish Kumar PHOTOS: निरीक्षण के दौरान कांफ्रेंस हॉल में प्रजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के री डेवलपमेंट प्रोजेक्ट वर्क की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी.। इस दौरान बताया गया कि 48 एकड़ में फैले पीएमसीएच का पुनर्विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है. 5,462 बेड का यह अस्पताल बनेगा. इसका निर्माण कार्य तीन फेज में कराया जा रहा है. पहले फेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. प्रथम फेज में 2,073 बेड का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएगा और उसके बाद दूसरे तथा तीसरे फेज का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
Nitish Kumar Photos: मुख्यमंत्री ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल का जेपी गंगा पथ और अशोक राजपथ से बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इससे मरीजों और उनके परिजनों को पीएमसीएच पहुंचने में कम समय लगे और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.