देवघर : मुख्यालय के निर्देश पर इन दिनों साइबर आरोपितों के खिलाफ पुलिस देवघर के सभी थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखी है. पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर आरोपितों में इस कदर हड़कंप मचा है कि वे लोग अपने घर छोड़कर खेत-खलिहानों में रात बीता रहे हैं. ऐसा ही मामला शनिवार रात को सामने आया. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर नौ साइबर आरोपितों को हिरासत में लिया. इनमें से तीन-चार साइबर आरोपिताें को पुलिस ने खेत-खलिहान से उठाया. हिरासत में लिये गये सभी साइबर आरोपितों को पुलिस साइबर थाना लाकर जांच-पड़ताल कर रही है. इस संबंध में पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पाथरौल थाना क्षेत्र से चार, मोहनपुर थाना क्षेत्र से तीन, पालोजोरी व सारवां थाना क्षेत्र से एक-एक साइबर आरोपितों को हिरासत में लिया है. इनलोगों के पास से पुलिस ने कई मोबाइल सहित सिम कार्ड, एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. बरामद मोबाइल सहित सिम कार्ड व एटीएम कार्ड से पुलिस क्राइम लिंक को खंगालने में जुटी है.
साइबर आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस ने कैमरा लगे दूरबीन भी मंगवाये हैं. इससे करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर से ही पुलिस साइबर आरोपितों को ट्रैक कर उनलोगों की गतिविधियों को रिकॉर्ड करती है, ताकि बाद में उसे साक्ष्य के तौर पर प्रयोग कर सके. पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर आरोपितों को भनक नहीं लग पाती कि छापेमारी टीम उनलोगों के करीब तक पहुंच चुकी है.
साइबर अपराधी लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा ले रहे हैं, इसलिए पुलिस उनलोगों तक पहुंचने के लिए प्रतिबिंब एप का सहारा ले रही है. प्रतिबिंब एप से साइबर अपराध के नंबर को ट्रैक कर पुलिस आरोपितों तक आसानी से पहुंच जा रही है.
Also Read: देवघर : पकड़े गये दो आरोपियों के पास से 24 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद