रांची रेडक्रॉस सोसाइटी पर बिजली बिल, होल्डिंग टैक्स और बायो वेस्ट टैक्स के मद में 17 लाख रुपये बकाया है. इसके अलावा कर्मचारियों का इएसआइ और इपीएफ में राशि जमा करने के पैसे भी सोसाइटी के पास नहीं है. फंड की कमी से जूझ रही सोसाइटी के चेयरमैन डॉ शंभु प्रसाद सिंह ने राज्यपाल और रांची के उपायुक्त को पत्र लिखा है. इसमें लिखा गया है कि सोसाइटी का पीएनबी बैंक में 26.56 लाख फिक्स डिपॉजिट है. इसे तोड़ कर बिजली बिल, होल्डिंग व बायो वेस्ट टैक्स के अलावा कर्मचारियों की भविष्य निधि का पैसा जमा करने की अनुमति दी जाये. हालांकि, अभी राजभवन और डीसी कार्यालय की ओर से इस संबंध में कोई जवाब नहीं मिला है.
आर्थिक तंगी से गुजर रही सोसायटी के पास ब्लड डोनेशन बस के रजिस्ट्रेशन कराने तक के पैसे नहीं है. रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण बस का उपयोग रक्तदान शिविर में भी उपयोग नहीं हो रहा. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. गौरतलब है कि रेडक्रॉस सोसाइटी ने पूर्व में झारखंड राज्यपाल और डीसी को पत्र लिखकर बताया था कि ब्लड बैंक के पास आमदनी का कोई अन्य स्रोत नहीं है. अगर सोसायटी के पास ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन होती, तो कुछ आमदनी होती. वहीं, सोसाइटी के बचत खाता में भी पर्याप्त पैसा नहीं है.
फंड की कमी के कारण बिजली बिल, होल्डिंग टैक्स सहित अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं. राज्यपाल और डीसी से एफडी तोड़ कर बकाये टैक्स का भुगतान करने का आग्रह किया गया है. हालांकि अभी अनुमति नहीं मिली है. इस कारण टैक्स मद का पैसा लगातार बढ़ता जा रहा है.
डॉ शंभु प्रसाद सिंह, चेयरमैन, रेडक्रॉस
Also Read: झारखंड: संजय पाहन हत्याकांड का रांची पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी समेत आठ अरेस्ट