16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : गाजे-बाजे के साथ भगवान श्रीराम की निकली बरात, कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को किया आकर्षित

प्राचीन सिद्धपीठ श्री महावीर कुटिया मंदिर परिसर में चल रहे श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को गाजे-बाजे के साथ श्रीराम की बरात निकली.

प्राचीन सिद्धपीठ श्री महावीर कुटिया मंदिर परिसर में चल रहे श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को गाजे-बाजे के साथ श्रीराम की बरात निकली. गाजे-बाजे के साथ निकली बारात में जमकर आतिशबाजी की गयी. बरात के नगर भ्रमण के दौरान घोड़े पर चल रहे श्रीराम की झलक देखने के लिए लोग उत्सुक दिखे. गीत-संगीत के माहौल में श्रीराम-सीता की वरमाला हुई. महावीर कुटिया मंदिर में बरातियों का स्वागत किया गया. तीन दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने में मंदिर के नीलकमल भारतीय, राजेश जालान, मिठू खंडेलवाल, अमित अग्रवाल, पप्पू गोयनका, गोपाल खंडेलवाल आदि ने योगदान दिया.

होली क्रॉस स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह का आयोजन

पचंबा स्थित होली क्रॉस स्कूल में रविवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एएसपी अभियान गुलशन तिर्की, विशिष्ट अतिथि डॉ. रियाज अहमद थे. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत, झारखंडी संस्कृति पर आधारित, फोक व मराठी डांस प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अतिथियों ने सभी वर्ग के टॉपर को सम्मानित किया. एएसपी ने कहा बच्चे अभी सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें और सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखें. क्योंकि, इससे मन भटकता है. कहा कि आज बिना शिक्षा के आप किसी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकते हैं. मौके पर प्रिसिंपल सिस्टर शांति, सिस्टर मोली चाको, आयशा अहमद, तनवीर आलम, दिनेश मरांडी, श्वेता सुमन, मनीषा कश्यप, जूली, राहत कमाल आदि मौजूद थे.

Also Read: गिरिडीह में गरीबों के बीच बंटने वाले 26 करोड़ रुपये से अधिक के अनाज की कालाबाजारी, चौंकाने वाला तथ्य आया सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें