पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रविवार को गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड में 33.28 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. बीडी राम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत पांच सड़क ( कुल लंबाई 36.5 किलोमीटर) का शिलान्यास किया. इसमें मेराल से करकोमा पीपरा डोलिया होते हुये हासनदाग तक 6.25 किलोमीटर की सड़क, लखेया मोड़ से हासदाग कजराठ होते हुए डंडई ब्लॉक तक नौ किलोमीटर लंबी सड़क, तेनार होते हुए बाघी टोला तक पांच किलोमीटर लंबी सड़क, पढ़ुआ मोड़ से पढ़ुआ सिकनी पतरा होते हुये भंडार तक 9.60 किलोमीटर लंबी सड़क तथा लगमा एनएच-75 से करकोमा होते हुये चामा तक 5.70 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है. इसके पूर्व उन्होंने दुलदुलवा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच में 50.25 लाख रुपये की लागतवाले चेक का वितरण किया तथा स्वास्थ्य शिविर का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया.इस मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि मेराल प्रखंड में जितनी भी सड़क का शिलान्यास किया जा रहा है, वे सभी काफी जर्जर हैं. सभी सड़कें ग्रामीणों के लिये महत्वपूर्ण है.
उन्होंन कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश चारों ओर चहमुंखी विकास कर रहा है. प्रधानमंत्री के सपने 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित देश बनाने को साकार करना है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत सरकार की प्रमुख योजनाएं, जिसमें प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी, पोषण अभियान, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आदि की समुचित जानकारी जनता को दी जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी को पहुंचाना और उनके बीच केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता पैदा करना है. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने भी संबोधित किया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, हरेंद्र द्विवेदी, संजय भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो, मिथलेश तिवारी, रामसरिख चन्द्रा, गौरीशंकर बिन्द, धनंजय तिवारी, सतीश यादव, चंद्रमणि पाठक, रुपू महतो, मुखिया प्रतिमा देवी. झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमणि पाठक, करकोमा के मुखिया वीरेंद्र नाथ तिवारी, अमित कुमार, सांसद प्रतिनिधि रुपू महतो, गौरी शंकर बिंद, धनंजय तिवारी, अजय चंद्रवंशी, महेंद्र सिंह, विजय साहब, अर्जुन कुशवाहा, शंकर राम, कृष्णा राम, अजय प्रसाद, शंकर राम आदि उपस्थित थे. संचालन सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे ने किया.
Also Read: गढ़वा : PHC के दो कर्मी लापरवाह, स्वास्थ्य सेवा भगवान भरोसे