12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: चोरी की गयी 3 बाइक से दारोगा भर्ती परीक्षा देने पहुंच गए, पुलिस ने अभ्यर्थियों को कर लिया गिरफ्तार

बिहार के गया में चोरी की गयी तीन बाइक पर सवार होकर दारोगा भर्ती परीक्षा देने अभ्यर्थी पहुंच गए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. जबकि मुजफ्फरपुर में ओएमआर सीट लेकर अभ्यर्थी भाग गए.

Bihar Daroga Exam: बिहार पुलिस में दरोगा के 1275 पदों पर नियुक्ति को लेकर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा रविवार को ली गयी. प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण रही. इस परीक्षा में करीब 85 फीसदी यानी 5.61 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. मधुबनी में पेपर लीक होने की चर्चा सुर्खियों में बनी रही. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के ओएसडी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में कुछ नौ अभ्यर्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. इनमें तीन अभ्यर्थी ओएमआर सीट लेकर ही निकल गए थे. मुजफ्फरपुर के भी दो केंद्र से परीक्षार्थी ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी लेकर केंद्र से निकल गये थे. वहीं गया में तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया. ये अभ्यर्थी चोरी की बाइक पर बैठक परीक्षा देने पहुंचे थे.

चोरी की बाइकों के साथ तीन अभ्यर्थी गिरफ्तार

रविवार को गया पुलिस की विशेष टीम ने दारोगा भर्ती परीक्षा देने आए तीन युवकों को चोरी की तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया और हवालात में बंद कर दिया. एसएसपी आशीष भारती के द्वारा गठित विशेष टीम के हत्थे चढ़े तीनों युवकों से पुलिस ने पूछताछ की है. गिरफ्तार युवकों के फोन का सीडीआर-कॉल डिटेल निकालने का निर्देश एसएसपी ने टेक्निकल सेल को दिया है. पुलिस की कार्रवाई से परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप मच गया. वहीं, जब इस घटना की जानकारी गिरफ्तार हुए तीनों युवकों के परिजनों को लगी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. देर शाम तीनों युवकों के परिजन गया पहुंचे और थाना का चक्कर लगाना शुरू कर दिया. हालांकि, इस कार्रवाई के बारे में पुलिस के वरीय अधिकारी ने बताया है कि सोमवार को इसका खुलासा किया जाएगा.

चोरी की बाइकों के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, गया कॉलेज में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आये तीन युवकों को चोरी की तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के रहनेवाले सोनू कुमार, वजीरगंज थाना क्षेत्र के सूखाबिगहा गांव के रहनेवाले राजेश कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर सुढी टोला मुहल्ले के रहनेवाले संतोष कुमार के रूप में की गयी है. हालांकि, पुलिस टीम ने तीनों बाइकों पर लगे इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर असली मालिकों की पहचान करने में जुट गयी है, ताकि उनके मालिकों से संपर्क स्थापित कर पता लगाया जा सके कि उनकी बाइक कब और कहां से चोरी की गयी है. साथ ही चोरी से संबंधित किस-किस थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Also Read: BPSCC ने बताया बिहार दारोगा परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा, जानिए कितना रहेगा कट ऑफ नंबर..
ओएमआर सीट लेकर चले गये अभ्यर्थी

बिहार पुलिस सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित दारोगा भर्ती परीक्षा में रविवार को दो केंद्र से परीक्षार्थी ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी लेकर केंद्र से निकल गये. ओएमआर सील करने से पहले जांच के दौरान इसकी जानकारी होने पर परीक्षा ड्यूटी में लगे वीक्षकों की बेचैनी बढ़ गयी. स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही आयोग को भी इसकी सूचना दे दी गयी. वहीं केंद्राधीक्षकों ने नगर थाने में एफआइआर के लिए आवेदन दिया है. जिले में 33 केंद्रों पर दो पाली में कड़ी निगरानी के बीच दारोगा भर्ती परीक्षा हुई. शहर सहित आस-पास के शिक्षण संस्थानों को भी केंद्र बनाया गया था.

कार्बन कॉपी लेकर चला गया अभ्यर्थी

डीएन हाइस्कूल से पहली पाली के परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी ओएमआर सीट का कार्बन कॉपी लेकर चला गया. केंद्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापक मो कमरुजमां ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद वीक्षक ने सभी परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट जमा करा लिया था. ओएमआर शीट के साथ ही उसकी कार्बन कॉपी भी अटैच थी. सभी परीक्षार्थियों ने दोनों कॉपी जमा करा दिया, लेकिन एक विद्यार्थी की ओएमआर शीट में कार्बन कॉपी नहीं थी. पैकेट बनाने से पहले जांच के दौरान इसकी जानकारी हुई. तत्काल इसकी सूचना स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों को दी गयी. साथ ही नगर थाने में भी आवेदन दिया गया है.

कार्बन कॉपी लेकर चला गया परीक्षार्थी तो थाना पहुंचा मामला..

केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षार्थी ने एडमिट कार्ड की कॉपी सहित आधार कार्ड की कॉपी भी जमा किया है, जिससे उसके बारे में जानकारी आयोग को दे दी गयी है. उधर, राम मनोहर लोहिया कॉलेज में दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी कार्बन कॉपी लेकर चला गया. इसकी जानकारी भी अधिकारियों सहित नगर थाने को दी गयी है. बताया गया कि परीक्षा खत्म होेने के बाद ओएमआर जमा करने की भीड़ हो गयी. इसी दौरान एक परीक्षार्थी कार्बन कॉपी लेकर निकल गया, जबकि मूल ओएमआर के साथ कार्बन कॉपी भी जमा करना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें