17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, देखें VIDEO

गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. घटना रविवार रात की है, लेकिन मुठभेड़ के बारे में ग्रामीणों को भी सुबह जानकारी हुई. हालांकि, गोलीबारी की आवाजें रात भर आतीं रहीं.

झारखंड में एक बार फिर उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें कम से कम दो नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है. वहीं, रंका के थाना प्रभारी इस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं. उन्हें रिम्स रेफर किया गया था, लेकिन रांची में उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स ने उनसे मुलाकात की. फिलहाल, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सूचना है कि एक उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम से कम दो नक्सलियों को गोली लगी है. प्रभात खबर के रंका प्रतिनिधि नंदकुमार ने बताया कि मुठभेड़ देर रात हुई. करीब 11:30 बजे हुई मुठभेड़ के बारे में ग्रामीणों को भी सुबह जानकारी हुई. हालांकि, गोलीबारी की आवाजें रात भर आतीं रहीं, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि पुलिस की जेजेएमपी उग्रवादियों से मुठभेड़ हुई है.

Also Read: रात भर चली मुठभेड़, गोलियों की आवाज सुन ग्रामीणों ने समझा- गांव में आ गए हाथी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें