दरभंगा. तेलंगाना के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार झा की मां किरण देवी ने अपनी बहू सहित पांच लोगों के खिलाफ लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. संदीप कुमार झा की मां किरण देवी ने आरोपितों पर मारपीट करने, धमकी देने, छल से पुत्र से शादी करने, संपत्ति हड़पने की नीयत से ब्लैकमेलिंग करने आदि का आरोप लगाया है. इसी साल 4 जून को कोर्ट के आदेश के बाद संदीप कुमार झा के खिलाफ सिविल लाइन थाना रामपुर में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. तब यह मामला सुर्खियों में आया था. हालांकि, अब सास की ओर से प्राथमिकी दर्ज होने से दोनों परिवार का मामला अब तूल पकड़ लिया है. थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये लोग बनाये गये नामजद आरोपी
किरण देवी ने जो बहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है उस में अपनी बहू पल्लवी झा सहित उसके पिता प्रमोद झा, भाई प्रांजल झा, चचेरा भाई निलभ झा और जीजा शरदानंद झा को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में बहू सहित पिता और भाई का पैतृक पता मधुबनी जिले के पतौना थाना क्षेत्र स्थित बजराहा मुरलीयाचक गांव दर्शाया गया है, जबकि, वर्तमान पता छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित कोषाबाडी बताया गया है. वहीं बहू पल्लवी झा के जीजा शारदानंद झा का पता लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ला है. इसके अतिरिक्त चार-पांच अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया है.
“जो कहते हैं मान जाओ, अन्यथा अंजाम अच्छा नहीं होगा”
किरण देवी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि सभी आरोपित उनके बलभद्रपुर स्थित आवास पहुंचे और हंगामा करने लगे. मारपीट पर उतारू हो गए. कहने लगे कि तुम्हारे पुत्र के साथ मेरी पुत्री अब नहीं रहेगी. तलाक करवा दो. जो कहते हैं मान जाओ, अन्यथा अंजाम अच्छा नहीं होगा. इसमें बहू के पिता पर पिस्तौल लहराने और पति के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाई है. घर से सभी आभूषण और नगदी लूटपाट कर ले गए. इसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये दर्शायी है. उन्होंने दावा किया है कि लोगों के जुटने पर सभी आरोपित फरार हो गए.
दरभंगा में धूमधाम से हुई थी शादी
आईएएस अधिकारी की शादी दरभंगा के सोनकी स्थिति रिसोर्ट में 21 नवंबर 2021 को हुई थी. इसके कुछ ही दिनों के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. मामला केस-मुकदमा तक पहुंच गया. विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोगों के बीच पंचायत भी हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वकील के माध्यम से अदालत का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर, इस केस में जांच के आदेश दिए थे.
प्राथमिकी दर्ज कर जांच के आदेश
थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर नवविवाहिता ने कोर्ट में केस दायर किया था. इस केस में कोरबा के न्यायालय ने सुनवाई करते हुए आईएएस संदीप कुमार झा के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश पिछले दिनों पुलिस को दिया गया. इस मामले में वकील शिवनारायण सोनी ने कोर्ट में जिरह की थी. जिस पर कोरबा में कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को सिविल लाइन थाना रामपुर में आईएएस संदीप कुमार झा के खिलाफ धारा 377, 498 (क) के तहत केस दर्ज हुआ है.
पत्नी ने पति पर लगाये थे गंभीर आरोप
नवविवाहिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद ही उसके पति और ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करने लगे. शिकायत में पति पर अप्राकृतिक संबंध के लिए दबाव डालने का भी गंभीर आरोप लगाया गया है. नवविवाहिता के अनुसार शादी में एक करोड़ रुपए से अधिक पैसे खर्च हुए. भारी भरकम दहेज भी दिया गया है. जिसमें नकद और ऐशो आराम की चीजें शामिल हैं. लगातार प्रताड़ना सहने के बाद आखिरकार विवाहिता ने पुलिस में शिकायत की. कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली. जिसके बाद अब आईएएस पर एफआईआर दर्ज की गई है.आपको बता दें कि आईएएस अफसर संदीप कुमार झा तेलंगाना में तैनात हैं.