17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : एनजेएस इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने की हड़ताल

झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को एनजेएस इंटर कॉलेज जैनामोड़ में एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल रही.

झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को एनजेएस इंटर कॉलेज जैनामोड़ में एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल रही. जहां सभी शिक्षक और कर्मचारी कॉलेज आये, लेकिन पठन-पाठन का काम नहीं किया. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके सिंह ने कहा कि वित्त रहित शिक्षा नीति को लेकर 19 दिसंबर को झारखंड विधानसभा के समक्ष धरना देंगे. शैक्षणिक हड़ताल में प्राचार्य डॉ पीके सिंह, भोला प्रसाद दत्त, अनिल कुमार सिंह, बिगन प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, राखी कुमारी, अभय कुमार ओझा, नुरुल होदा अंसारी, सुशील कुमार, जितेंद्र गोप, पंकज कुमार महतो, हरिपद प्रजापति, अखिलेश्वर कुमार मिश्रा, ईश्वर दयाल महतो, बहामुनी सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी शामिल थे.

मुआवजा के आश्वासन के बाद हटा सड़क जाम

कुरा मोड़ में रविवार की शाम सात बजे बस की चपेट में आने से मरे लखिंदर महतो के मामले को लेकर सड़क जाम कर रहे लोग मुआवजा का आश्वासन मिलने के बाद सड़क से हटे. लखिंदर महतो के शव को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 32 को परिजन तथा ग्रामीणों ने 6 घंटा तक जाम कर दिया था . शाम सात बजे से लेकर रात एक बजे तक सड़क जाम रहा. इससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर देर रात अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे, इंस्पेक्टर, पिंड्राजोरा थाना के प्रभारी थाना प्रभारी महेंद्र भगत, चास मुफस्सिल थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार यादव द्वारा एक लाख रुपया समेत अन्य सरकारी लाभ देने की बात पर लोग सड़क से हटे. सोमवार को मृतक लखिंदर महतो के शव को पिंड्राजोरा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं दोनों घायलों का इलाज जिला प्रशासन द्वारा बोकारो जनरल अस्पताल में करने की बात कही जा रही है.

Also Read: बोकारो : चोरी के दूसरे दिन सेक्टर छह इंस्पेक्टर ने खोज निकाला साढ़े छह लाख का गहना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें