22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधु तिर्की बोले- लोकतंत्र के लिए खतरनाक है सांसदों का निलंबन

2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से सहिष्णुता, संवेदनशीलता और आपसी विचार-विमर्श की प्रक्रिया लगाताार खत्म हो रही है. विपक्ष की आवाज दबायी जा रही है.

रांची : प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि लोकसभा के 46 व राज्यसभा के 35 सदस्यों को निलंबित करने को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया है. श्री तिर्की ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान अब तक 92 सांसदों को निलंबित किया गया है. यह लोकतंत्र की मान्य परंपराओं पर आघात है. इस घटना को इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष द्वारा संसद में अपनी बातों को प्रमुखता के साथ उठाने के बाद निर्णय लेना लोकतंत्र की खूबसूरती है. लेकिन, 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से सहिष्णुता, संवेदनशीलता और आपसी विचार-विमर्श की प्रक्रिया लगाताार खत्म हो रही है. विपक्ष की आवाज दबायी जा रही है. संसद की नवीनतम घटनाएं देश के प्रति भाजपा का विश्वासघात है.

विनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा विस परिसर में लगाने की मांग

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा झारखंड अलग राज्य के आंदोलन के अमर पुरोधा विनोद बिहारी महतो की 32वीं पुण्यतिथि हिनू में मनायी गयी. इस अवसर पर मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो ने कहा कि विनोद बिहारी महतो ने झारखंड अलग राज्य के आंदोलन के साथ-साथ विस्थापन के खिलाफ और सामाजिक जन चेतना जागृति की दिशा में उत्कृष्ट काम किया. अलग राज्य के आंदोलन में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. मोर्चा की मांग है कि विधानसभा के नए भवन परिसर में विनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा लगायी जाये और पाठ्यक्रमों में उनकी जीवनी शामिल की जाये. इस अवसर पर कार्तिक महथा, कालीचरण महतो, रूपलाल महतो, सखी नाथ मुंडा, संजय राम, रामरतन महतो व अन्य मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: दस्तावेज में जालसाजी कर रैयतों की लूटी जा रही जमीन, बंधु तिर्की बोले, लातेहार में फिर हो लैंड सर्वे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें