14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : ट्रेन की चपेट में आने से महिला जख्मी, इलाजरत

रविवार की रात 10 बजे की ट्रेन से मधुपुर जाने के क्रम में एक महिला महेशमुंडा स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

रविवार की रात 10 बजे की ट्रेन से मधुपुर जाने के क्रम में एक महिला महेशमुंडा स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार महिला गिरिडीह लोकल ट्रेन से मधुपुर जा रही थी. इसी क्रम में महेशमुंडा स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गयी. महिला का बायां पैर जख्मी हो गया. इसकी सूचना वहां के स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ जवानों को दी. सूचना मिलते ही एसआई धीरेंद्र कुमार, एएसआई डीके यादव, कांस्टेबल शिवकुमार घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल लाया. घटना के बाद वह बेहोश हो गयी थी. होश में आने के बाद उसने अपना नाम नूरजहां बताया. वह बगोदर थाना क्षेत्र के पोखरिया की रहने वाली है.

हड़ताल पर रहे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी

झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को पीएन इंटर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी सोमवार को हड़ताल पर रहे. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा से संबंधित राज्य के सभी इंटरमीडिएट कॉलेज, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय एवं मदरसा विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, शिक्षक प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. मंगलवार 19 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष धरना तथा 20 व 21 दिसंबर को रांची में अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों के आवास का घेराव किया जायेगा, ताकि वह मोर्चा की मांग सदन रखें.

Also Read: गिरिडीह : ससुराल पक्ष ने महिला के शव को अस्पताल गेट पर रख हुये फरार, गावां थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें