16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Colourful Cities In India: ये हैं भारत के सबसे कलरफुल शहर, यहां की खूबसूरती से मूड हो जाएगा फ्रेश

India Colourful Cities: भारत की खूबसूरती यहां की इमारतें और मंदिर हैं. जिसे देखने विश्व के हर कोने से लोग आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के उन शहरों के बारे में बताएँगे जो अपने रंग के लिए मशहूर हैं.

Colourful Cities In India, India Colourful Cities: भारत की खूबसूरती यहां की इमारतें और मंदिर हैं. जिसे देखने विश्व के हर कोने से लोग आते हैं. यहां हर शहर का अपना अलग-अलग अंदाज है. हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के उन शहरों के बारे में बताएँगे जो अपने रंग के लिए मशहूर हैं.

  • जोधपुर, ब्लू सिटी

  • नागपुर, ऑरेंज सिटी

  • उदयपुर, व्हाइट सिटी

  • जैसलमेर ब्राउन सिटी

  • तिरुवनंतपुरम, ग्रीन सिटी

  • सिल्वर सिटी, कटक

जोधपुर, ब्लू सिटी

जोधपुर, राजस्थान राज्य का एक अहम ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है. इसे “ब्लू सिटी” के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यहां के कई घर और स्थल नीला रंग (ब्लू) से सजे हुए हैं. मेहरांगढ़ किले के आसपास के घर भी नीले रंग में देखा जा सकते हैं. इसके बारे में कहा जाता है कि इस रंग की वजह सोशल स्टेटस था, तो कोई भगवान शिव के नीले गले को इसकी वजह बताता है. ब्लू सिटी को देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं.

Undefined
Colourful cities in india: ये हैं भारत के सबसे कलरफुल शहर, यहां की खूबसूरती से मूड हो जाएगा फ्रेश 7

नागपुर, ऑरेंज सिटी

ऑरेंज सिटी के नाम से मशहूर नागपुर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. नागपुर को नारंगी शहर इसलिए कहां जाता है क्योंकि यहां पर सबसे अधिक संतरे की खेती होती है. इसलिए इस शहर को ऑरेंज सिटी के नाम से जाना जाता है.

Undefined
Colourful cities in india: ये हैं भारत के सबसे कलरफुल शहर, यहां की खूबसूरती से मूड हो जाएगा फ्रेश 8

Also Read: Lucknow Famous Sweets: ये हैं लखनऊ की फेमस मिठाई, जा रहे हैं घूमने तो स्वाद लेना न भूलें
उदयपुर, व्हाइट सिटी

भारत में मौजूद उदयपुर को व्हाइट सिटी के नाम से जाना जाता है. यहां की सुंदर झीलें और हरे-भरें जंगल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. उदयपुर में कई ऐसी महल हैं जो सफेद संगमरमर से बना है. यहीं कारण है कि इस शहर को सफेद सिटी कहा जाता है.

Undefined
Colourful cities in india: ये हैं भारत के सबसे कलरफुल शहर, यहां की खूबसूरती से मूड हो जाएगा फ्रेश 9

जैसलमेर ब्राउन सिटी

भारत का ब्राउन सिटी, जैसलमेर को कहा जाता है. यह जगह अपनी खासियत के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. राजस्थान का यह दूसरा शहर, जो विश्व धरोहर स्थल भी है. यहां की ब्राउन रेत पूरे शहर पर एक सुनहरी छाया की तरह दिखती है. जिसे देखने विदेश से लोग आते हैं.

Undefined
Colourful cities in india: ये हैं भारत के सबसे कलरफुल शहर, यहां की खूबसूरती से मूड हो जाएगा फ्रेश 10

Also Read: Famous Food: ये हैं बिहार के फेमस फूड्स, जीवन में एक बार जरूर करें ट्राई
तिरुवनंतपुरम, ग्रीन सिटी

भारत की ग्रीन सिटी के नाम से मशहूर तिरुवनंतपुरम की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. यहां की हसीन वादियां विश्वभर में फेमस है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम को एवरग्रीन सिटी का दर्जा दिया गया है. क्योंकि यहां की पहाड़ियों, मंदिरों, संग्रहालयों, समुद्र तटों और प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है.

Undefined
Colourful cities in india: ये हैं भारत के सबसे कलरफुल शहर, यहां की खूबसूरती से मूड हो जाएगा फ्रेश 11

सिल्वर सिटी, कटक

भारत के उड़ीसा में मौजूद कटक शहर को सिल्वर सिटी के नाम से जाना जाता है. यह ओडिशा का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. कटक को सिल्वर सिटी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां पर अद्भुत चांदी, आइवरी और पीतल का काम होता है. यहां विदेश से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.

Undefined
Colourful cities in india: ये हैं भारत के सबसे कलरफुल शहर, यहां की खूबसूरती से मूड हो जाएगा फ्रेश 12

Also Read: PHOTOS: क्रिसमस की छुट्टियों में इन 10 जगहों पर जरूर जाएं, जानिए क्यों है ये खास ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें