17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन के प्रेम विवाह से नाराज था भाई, बहन और बहनोई को मारी गोली

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घायल दंपती की पहचान सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के सबेया खुर्द गांव निवासी दीपू महतो (28) और उसकी पत्नी नंदनी देवी (28) के रूप में हुई है.

बेतिया. बेतिया में एक भाई ने अपनी बहन और बहनोई को गोली मार दी है. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घायल दंपती की पहचान सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के सबेया खुर्द गांव निवासी दीपू महतो (28) और उसकी पत्नी नंदनी देवी (28) के रूप में हुई है.

दीपू के गर्दन और कंधे में लगी गोली

वहीं, आरोपी की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र के सबेया काला गांव के अभिनंदन कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज था. दो महीने पहले ही शादी हुई थी. मामला जिले के कुमारबाग ओपी क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. बहनोई दीपू के गर्दन और कंधे में गोली लगी है, जबकि उसकी पत्नी के सीने में दो गोली लगी है.

Also Read: बिहार: मवेशी लेकर भाग रहे तस्करों का पीछा करने लगी पुलिस, पथरीली सड़क पर पलटी पिकअप, ड्राइवर गिरफ्तार

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

मिली जानकारी के अनुसार दीपू, नंदनी और अभिनंदन तीनों मंगलवार दोपहर एक ही बाइक से कुमारबाग स्थित स्टेट बैंक गए थे. वहां नंदनी का आधार कार्ड सुधरवाना था. आधार कार्ड में सुधार हो जाने के बाद तीनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान सबसे पीछे बैठे अभिनंदन ने दोनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. गोली मारने वाले शख्स अभिनंदन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

क्या कहती है पुलिस

इस पूरे मामले में चनपटिया थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपू महतो ने एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. इससे लड़की का भाई अंदर-अंदर नाराज चल रहा था. दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया है. दोनों घायलों को जीएमसीएच भेज दिया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में दोनों का इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें