11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन सूखे मेवे में है फौलादी दम, रोज खाएंगे तो यूरिक एसिड होगा कम, जानें और भी कई फायदे

Dry Fruits Impact on Uric Acid : बदलती जीवन शैली में खराब आहार व्यवहार से कई बीमारियाँ भी बढ़ रही हैं. इनमें शरीर में प्यूरिन का बायप्रोडक्ट यूरिक एसिड बढ़ने से काफी परेशानियां भी बढ़ जाती है. दवाएं आखिरी विकल्प होती हैं लेकिन कुछ ऐसे भी सूखे मेवे हैं जो यूरिक एसिड को कम करने का फौलादी दम रखते हैं.

Undefined
इन सूखे मेवे में है फौलादी दम, रोज खाएंगे तो यूरिक एसिड होगा कम, जानें और भी कई फायदे 10

ड्राई फ्रूट्स के स्वास्थ्यवर्धक गुणों के बारे में तो सब जानते हैं कि यह सेहत के लिए कितने लाभकारी हैं लेकिन कुछ ऐसे भी खास ड्राई फ्रूट्स होते हैं जो कुछ खास बीमारियों में फायदा पहुंचाते हैं .

Undefined
इन सूखे मेवे में है फौलादी दम, रोज खाएंगे तो यूरिक एसिड होगा कम, जानें और भी कई फायदे 11
बादाम

बादाम खाने से यूरिक एसिड घटाने में काफी मदद मिलती है. बादाम में मैग्नेशियम की मात्रा ज्यादा होने से यह शरीर की मदद यूरिक एसिड से लड़ने में करता है. डॉक्टर्स के अनुसार रात भर भिगो कर रखा हुआ बादाम खाना काफी फायदेमंद होता है.

Undefined
इन सूखे मेवे में है फौलादी दम, रोज खाएंगे तो यूरिक एसिड होगा कम, जानें और भी कई फायदे 12
खजूर

ड्राई फ्रूट्स को मिलाकर हर रोज एक मुट्ठी खाने से बहुत सी बीमारियां खत्म हो जाती हैं. खजूर में फाइबर के साथ पोटेशियम प्रचूर मात्रा में मौजूद होता है जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करता है

Undefined
इन सूखे मेवे में है फौलादी दम, रोज खाएंगे तो यूरिक एसिड होगा कम, जानें और भी कई फायदे 13
काजू

काजू खाने से शरीर में कई तरह के पोषक तत्व पहुंचते हैं और बीमारियों से लड़ने में मददगार होती है. काजू में प्यूरीन का लेवल कम होता है जो यूरिक एसिड लेवल को मेंटेन करता है.

Undefined
इन सूखे मेवे में है फौलादी दम, रोज खाएंगे तो यूरिक एसिड होगा कम, जानें और भी कई फायदे 14
पिस्ता

हेल्दी फैट ओर फाइबर से भरपूर पिस्ता में प्यूरीन कंटेंट कम होता है जिससे यूरिक एसिड का लेवल मेंटेंन करने में मदद मिलती है.

Undefined
इन सूखे मेवे में है फौलादी दम, रोज खाएंगे तो यूरिक एसिड होगा कम, जानें और भी कई फायदे 15
फ्लैक्स सीड्स

फ्लैक्स सीड्स खाने से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं. फ्लैक्स सीड्स में वो जरूरी फैट एसिड पाए जाते हैं, जो शरीर नहीं बनाता है. इससे शरीर को यूरिक एसिड बढ़ जाने से होने वाले दर्द को आराम मिलता है.

Undefined
इन सूखे मेवे में है फौलादी दम, रोज खाएंगे तो यूरिक एसिड होगा कम, जानें और भी कई फायदे 16
अखरोट

अखरोट खाना बेहद सेहतमंद होता है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है सूजनरोधी गुणों के कारण यूरिक एसिड के कारण होने वाले सूजन और दर्द को कम करने में अखरोट मदद करता है.

Undefined
इन सूखे मेवे में है फौलादी दम, रोज खाएंगे तो यूरिक एसिड होगा कम, जानें और भी कई फायदे 17
चेरी

चेरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ एंथोसायनिन और फ्लेवोनोइड जैसे यौगिक होते हैं. सूजनरोधी प्रभाव वाले खाद्य पदार्थों का सेवन यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद कर सकती है.

Undefined
इन सूखे मेवे में है फौलादी दम, रोज खाएंगे तो यूरिक एसिड होगा कम, जानें और भी कई फायदे 18
ब्राजील नट्स

ब्राजील नट्स में हाई फाइबर होता है जबकि प्यूरीन का लेवल कम होता है. इस अपनी डेली डाइट में शामिल करने से यूरिक एसिड से होने वाली परेशानियों को कम करने में मदद मिलती है.

Also Read: स्मोकिंग से सिर्फ लंग्स ही नहीं, धीरे- धीरे बर्बाद हो जाते हैं ये बॉडी ऑर्गन्स

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें