22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात इंपैक्ट : एक साल से बिना प्राध्यापक के चल रहा खरसावां कॉलेज, विधायक ने शिक्षकों की कमी का उठाया मामला

खरसावां के डिग्री कॉलेज में युजी (कला संकाय) शैक्षणिक सत्र (2022-26) में दस व शैक्षणिक सत्र (2023-27) में युजी (कला संकाय) में नामांकन हेतु 26 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है.

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां डिग्री कॉलेज में एक भी प्रोफेसर व सहायक प्रध्यापक की पदस्थापना नहीं होने का मामला विस में उठाया. मंगलवार को अल्प सूचिच प्रश्न के जरीये मामले को उठाते हुए विस ने कहा कि कोल्हान विश्व विद्यालय के अधिक खरसावां डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर व सहायक प्रोफेसर के 17 पद स्वीकृत है. परंतु प्रोफेसर व सहायक प्रोफेसर के पद पर पदस्थापना नहीं होने से पठन पाठन कार्य प्रभावित हो रही है. खरसावां डिग्री कॉलेज केवल प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संचालित हो रही है. इस पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से लिखित उत्तर में इसे स्वीकारात्मक बताया गया है. विधायक दशरथ गागराई ने सरकार के सवाल करते हुए पुछा कि कि क्या सरकार खरसावां डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर व सहायक प्रोफेसर के पदों पर पदस्थापना का विचार रखती है ? अगर हां तो कब तक ? इस पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से लिखित उत्तर में कहा गया है कि कोल्हान विश्व विद्यालय, चाईबासा के पत्रांक-1011, दिनांक 16 अगस्त 2023 के जरीये कुल 281 नियमित तथा 34 बैकलॉग सहायक प्रध्यापक के पद पर नियुक्ति की अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग को भेजी गयी है.

प्रभात खबर उठाया था मामला

खरसावां के डिग्री कॉलेज खुलने के एक साल बाद भी एक भी प्राध्यापक या सहायक प्रध्यापक की पदस्थापना नहीं होने से संबंधित खबर को प्रभात खबर ने प्रामुखता से उठाया था. प्रभात खबर के 14 दिसंबर के अंक में ‘एक साल से बिना प्रध्यापक के चल रहा है खरसावां कॉलेज’ शीर्षक समाचार के साथ प्रकाशित किया गया है. खबर में प्राध्यापकों की कमी से ठप हुई पाठन की स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया था. प्रभात खबर पर प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए विधायक दशरथ गागराई ने विस के चालू सत्र में अल्प सूचित प्रश्न के जरीये मामले को उठाया.

यूजी व पीजी की पढ़ाई के लिये हुआ है नामांकन

खरसावां के डिग्री कॉलेज में युजी (कला संकाय) शैक्षणिक सत्र (2022-26) में दस व शैक्षणिक सत्र (2023-27) में युजी (कला संकाय) में नामांकन हेतु 26 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. पीजी के लिये शैक्षणिक सत्र (2022-24) में 55 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है. पीजी में लिये शैक्षणिक सत्र (2023-25) में नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. इस कॉलेज में यूजी में इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी व राजनीति विज्ञान विषय के लिये नामांकन लिया गया है, जबकि पीजी में इतिहास, हिंदी व राजनीति विज्ञान विषय में विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है.

डिग्री कॉलेज में प्रध्यापक व सहायक प्रध्यापकों के लिये सृजीत पद

कॉलेज में प्राचार्य के एक पद के अलावे सहायक प्रध्यापक व सह प्रध्यापक के 17 पद सृजीत किये गये है, परंतु पदस्थापना शून्य है. कला संकाय में हिंदी के एक सहायक प्रध्यापक, इतिहास व लोक प्रशासन के लिये दो-दो सहायक प्रध्यापक, अंग्रेजी व मानव शास्त्रमें एक-एक सहायक प्रध्यापक व सह प्रध्यापक पद सृजीत है. विज्ञान संकाय में भौतिकी व रसायनशास्त्र के दिये दो-दो सहायक प्रध्यापक तथा भूगर्भशास्त्र के लिये एक सहायक प्रध्यापक तथा वाणिज्य संकाय में एक सह प्रध्यापक व दो सहायक प्रध्यापक के पद स्वीकृत है. फिलहाल कॉलेज में विज्ञान व वाणिज्य संकाय में पढ़ाई नहीं होती है. इसके अलावे लेखापाल, सहायक पुस्तकाध्यक्ष व भंडारपाल के लिये एक-एक पद, प्रयोगशाला सहायक के चार व लिपिक सह कंप्युटर ऑपरेटन के लिये दो-दो पद सृजीत किया गया है. ये सभी पद रिक्त पडे हुए है.

Also Read: खरसावां : तूफान और बारिश से मकान को क्षति पहुंचने पर मिलेगा 1.20 लाख का मुआवजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें