देवघर साइबर थाने की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर सोलखामारनी, पाथरौल थाना क्षेत्र के लेड़वा व पथरड्डा ओपी क्षेत्र के डुमरिया गांव में छापेमारी कर 12 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया. इन आरोपितों के पास से पुलिस की छापेमारी टीम ने 20 मोबाइल सहित 37 सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी कि गिरफ्तार साइबर आरोपितों में सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के डहुआ गांव निवासी राहुल पंडित सहित मोहनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी रोहित कुमार, संतोष यादव, चतुर्भुज कुमार, पाथरौल थाना क्षेत्र के लेड़वा गांव निवासी कुलदीप कुमार दास, रुपेश कुमार दास, नंदलाल दास, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के रामदीडीह गांव निवासी मन्नू मेहरा, बस्की गांव निवासी जितेंद्र महरा, सौरभ कुमार दास, बभनकुंड गांव निवासी रंजीत दास व घाघरा गांव निवासी दीपक कुमार मंडल शामिल है. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में इन गिरफ्तार आरोपितों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि वे फोन-पे व पेटीएम का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देते थे. इसी क्रम में उपभोक्ताओं से फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रियेट कराकर डिटेल्स प्राप्त कर ठगी करते थे.
ग्राहकों को मदद का झांसा देकर फंसे हुए रुपये निकलवाने की बात पर भी डिटेल्स जानकारी लेने के बाद एकाउंट से रुपये ट्रांसफर कर लेते हैं. इसके अलावा पोषण ट्रेकर एप से लाभुकों का नंबर प्राप्त करने के पश्चात सरकारी पदाधिकारी बनकर लाभुकों काे कॉल करता था और डिटेल्स लेने के बाद उनलोगों से ठगी कर लेता था. केवाइसी अपडेट कराने व फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एकाउंट संबंधी जानकारी झांसा देकर प्राप्त करने के बाद भी साइबर ठगी करता है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे ठगों से सावधान रहें और एकाउंट संबंधी कोई जानकारी शेयर नहीं करें. गिरफ्तार साइबर आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने इन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Also Read: देवघर : कमीशन पर खाते से निकालता था साइबर अपराधियों का पैसा, सीएसपी संचालक समेत नौ गिरफ्तार