गालूडीह थाना के पुतड़ू गांव में मंगलवार को छेड़छाड़ के आरोप में ग्रामीणों ने युवक की रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि युवक का नाम सुरेंद्र तराई है. वह बेड़ाहातु गांव स्थित बिंदा ईंट भट्ठा में मजदूरी करता है. युवक हमेशा शराब पीकर गांव में बदमाशी करते रहता है. मंगलवार शाम को युवक ने शराब पीकर महिलाओं के साथ दुव्यर्वहार कर रहा था. गुस्से में ग्रामीणों ने युवक को बांधकर पिटाई कर दी. बाद में युवक ने ग्रामीणों से माफी मांगी. इसके बाद ग्रामीणों ने चेतावनी देकर छोड़ दिया.
चाकुलिया में हाथियों का उत्पात जारी, आलू की खेती रौंदी
चाकुलिया में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. सोमवार रात में जंगली हाथियों का झुंड कालापाथर पंचायत के बागडीहा गांव में घुस गया. यहां किसानों ने मीठा आलू की खेती की थी. जंगली हाथियों ने मीठे आलू की फसल को बुरी तरह से रौंदकर बर्बाद कर दिया. किसान कुशल बेसरा ने बताया कि काफी परिश्रम एवं खर्च कर मीठा आलू की फसल लगायी थी. उम्मीद थी कि बेचकर अच्छी कमाई होगी, पर हाथियों ने सबकुछ बर्बाद कर दिया. किसानों ने बताया कि जंगली हाथियों से हमलोग काफी परेशान हैं. धान फसल को हमेशा नुकसान पहुंचाता है. सब्जी फसल को भी हाथियों ने रौंद कर बर्बाद कर दिया. वन विभाग ने मुआवजा के लिए किसानों को आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है.