25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका: पिछले लोस व विस चुनावों में औसत से कम वोटिंग वाले बूथों के बीएलओ व सुपरवाइजर को समीक्षा करने के निर्देश

सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवा वोटर, जो इस बार मतदाता सूची में नामांकित होने की अहर्ता रखते हो, उनसे आवेदन प्राप्त कर मतदाता सूची में नामांकित करना सुनिश्चित किया जाये.

दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक लालचंद डाडेल की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत दुमका, देवघर एवं जामताड़ा जिला के कार्यों की प्रगति की समीक्षा परिसदन सभागार में की गयी. बैठक में आयुक्त द्वारा अपर समाहर्त्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी दुमका व जामताड़ा तथा संबंधित जिले के संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत समीक्षा की. बैठक में आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित्त प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का समय पर डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करते हुए इनकंप्लिट आवेदनों का निस्तार सुनिश्चित करें. साथ ही योग्य मतदाता का आवेदन त्रुटि रहित अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें. सभी विधानसभा क्षेत्र के ऐसे 20 मतदान केंद्रों जहां डिलेशन एवं इंक्लूजन सबसे ज्यादा हुई हो, उनका पुनः जांच करने का निर्देश दिया गया. एनआरआई मतदाता व अतिविशिष्ट मतदाता से संबंधित आवेदनों का गहन जांच के उपरांत ही अपलोड करना सुनिश्चित किया जाये. दावा व आपत्ति से संबंधित नोटिस का तामिला सुनिश्चित करते हुए सही तरीके से इसकी सुनवाई की जाये.

प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर की बैठक

आयुक्त द्वारा बॉर्डर एरिया के बूथों पर डुप्लीकेट वोटर आईडी के विशेष जांच के निर्देश दिये गये. सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवा वोटर, जो इस बार मतदाता सूची में नामांकित होने की अहर्ता रखते हो, उनसे आवेदन प्राप्त कर मतदाता सूची में नामांकित करना सुनिश्चित किया जाये. शहरी क्षेत्र के बूथों व विधानसभा चुनाव 2019 एवं लोकसभा चुनाव 2019 में जिन मतदान केंद्रों में औसतन कम मतदान हुआ है, उन मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं सुपरवाइजर की समीक्षा अलग से करने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारियों को दिया गया. मौके पर उप परिवहन आयुक्त जुगनू मिंज, आयुक्त के सचिव अमित कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंका राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी दुमका विनीत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जामताड़ा ममता मरांडी, संबंधित विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के अलावा प्रशाखा पदाधिकारी अमजद हुसैन, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी सौरभ कुमार तिवारी, सहायक तकनीकी पदाधिकारी विधान चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.

Also Read: गणतंत्र दिवस पर सीएम करेंगे दुमका में झंडोत्तोलन, विभिन्न विभागों द्वार निकाली जायेंगी झांकियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें