साहिबगंज : मिर्जाचौकी-रक्सी स्थान मुख्य मार्ग पर रेलवे साइडिंग के पास सड़क पर जमे पानी में ऑटो पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, रक्सी स्थान में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी है. मंगलवार को रक्सी स्थान में वन देवी मां रक्सी की पूजा-अर्चना करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टोटो सड़क पर जाम पानी में पलटी मार दी. इस कारण टोटो में सवार यात्री को हल्की फुल्की चोट आयी. वहीं, 40 वर्षीय टोटो चालक महेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल टोटो चालक को इलाज के लिए मिर्जाचौकी स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति पहले से बेहतर बताया गया. टोटो चालक महेंद्र प्रसाद बिहार के पीरपैंती क्षेत्र का रहने वाला है.
मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन से करमटोला एनएच- 80 सड़क तक लगभग छह किलोमीटर लंबाई में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनायी गयी. लेकिन जिस प्रकार से पूर्व में मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर के पास नाला का पानी जाम रहता था. सड़क बनने के बाद भी अब तक नाला का पानी का समुचित निकासी का व्यवस्था नहीं हो पाया, जिसके कारण आए दिन छोटी-बड़ी घटनाएं होते रहती है. इस सड़क को लेकर विभाग को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेने की आवश्यकता है.
Also Read: अवैध खनन की जांच के लिए पांचवीं बार साहिबगंज पहुंची CBI की टीम, दाहू यादव के पिता से पूछा ये सवाल