रांची : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने सिंघानिया ग्रुप के अंतरराज्यीय ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी शुरू की. छापामारी के दायरे में शामिल 29 में से 20 ठिकाने झारखंड में हैं, जबकि शेष ठिकाने बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में हैं. ग्रुप समूह के मालिक जय प्रकाश सिंघानिया हैं. छापामारी के दौरान व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. इसमें कच्चे व्यापार से संबंधित कागजात भी शामिल हैं.
आयकर विभाग ने सिंघानिया समूह द्वारा अपनी वास्तविक व्यापारिक गतिविधि छिपा कर आयकर की चोरी करने से संबंधित सूचनाओं की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की है. छापामारी में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के आयकर अधिकारियों को शामिल किया गया है. विभाग की अनुसंधान शाखा ने मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे सिंघानिया ग्रुप के रांची स्थित 17 और जमशेदपुर स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. रांची में सिंघानिया ग्रुप के अपर बाजार स्थित प्रतिष्ठान और गोदाम को छापेमारी के दायरे में शामिल किया गया है.
Also Read: आयकर विभाग ने शुरू की झारखंड के बड़े डिफॉल्टरों पर कार्रवाई, एनोस एक्का समेत ये हैं लिस्ट में शामिल
आयकर विभाग ने छापामारी के दायरे में सिंघानिया समूह के चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म ‘देवकी विजय एंड कंपनी’ को भी शामिल किया है. इस सीए फर्म का कार्यालय भी अपर बाजार के मैकी रोड स्थित एक व्यापारिक भवन में है. इस सीए फर्म से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी है. आयकर विभाग ने सिंघानिया ग्रुप से जुड़े जमशेदपुर स्थित तीन ठिकानों को भी छापेमारी के दायरे में शामिल किया है.
बिहार में इस समूह के पटना स्थित चार और पूर्णिया स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी है. इसके अलावा कोलकाता के एक और मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की गयी है. आयकर अधिकारियों के एक दल छापेमारी के दौरान मिले कागजात की जांच कर रहा है.