16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: निलंबन के बाद गद्दा-तकिया के साथ विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही जारी है.आज सरकार तीन विधेयक पेश कर सकती है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधायकों का सदन से बाहर प्रदर्शन चल रहा है. सदन से निकाले जाने के बाद विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायक अलग ही अंदाज में बैठकर विरोध कर रहे हैं.

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही जारी है. इस दौरान सरकार तीन विधेयक पेश कर सकती है. इसमें 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति से जुड़ा विधेयक भी शामिल होगा. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधायक सदन से बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भी विपक्ष नियोजन नीति स्पष्ट करने को लेकर सरकार को घेर रही है. वहीं, सदन से निकाले जाने के बाद बाहर बीजेपी विधायक अलग ही अंदाज में बैठकर विरोध कर रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि जबतक सरकार पूरी तरह से नियोजन नीति स्पष्ट नहीं करेगी, तब तक विपक्ष सदन की कार्यवाही सही ढंग से होने नहीं देगी. वहीं, निलंबित विधायकों का आरोप है कि सदन से उनका निलंबन सीएम हेमंत सोरेन के इशारे पर हुआ है. इसलिए तीनों विधायक सदन की कार्यवाही होने तक बाहर बैठ कर प्रदर्शन करते रहेंगे. मजे की बात यह है कि विधानसभा के बाहर प्रदर्शनकारी बीजेपी के विधायक तकिया-गद्दा लेकर आए हुए हैं, ताकि उनका यह विरोध-प्रदर्शन लंबा चल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें