पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित विद्यासागर सेतु को आंशिक तौर पर फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है. 21 दिसंबर को दो घंटे के लिए विद्यासागर सेतु पर यातायात सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से मरम्मत कार्य के लिए ट्रैफिक सेवा को बंद करने की जानकारी दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक, 21 दिसंबर देर रात एक बजे से तीन बजे तक विद्यासागर सेतु पर ट्रैफिक बंद रहेगा. इस दौरान मालवाही वाहनों के लिए एजेसी बोस रोड से विद्यासागर सेतु तक ट्रैफिक नियंत्रित किया जायेगा. ऐसे में वाहनों को हेस्टिंग क्रॉसिंग की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. इसके अलावा सीजीआर रोड पर खिदिरपुर दिशा से आनेवाले सभी वाहनों को पूर्व की ओर मोड़ दिया जायेगा.
हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से सेंट जॉर्ज गेट रोड होते हुए, स्ट्रैंड रोड-हावड़ा ब्रिज से बायें मोड़ दिया जायेगा. सिर्फ दो घंटे के लिए ही ट्रैफिक सेवा को बंद रखने का फैसला लिया गया है. इधर, इस बारे में हुगली ब्रिज रिवर कमीशन अथॉरिटी की ओर से कहा गया कि विद्यासागर सेतु पर केबल की बेयरिंग की मरम्मत के लिए ट्रैफिक को नियंत्रित करना अत्यंत आवश्यक है. इस कारण रात को दो घंटे तक ट्रैफिक सेवा बंद रखने का फैसला लिया गया है. अनुमान है कि क्रिसमस से पहले ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी. इस कारण रात में दो घंटे के अंदर काम को पूरा करने का निर्णय लिया गया है.