15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : अवैध माइका खनन के खिलाफ चला अभियान, पुलिस ने गिट्टी लदे ट्रक को किया जब्त

टीम ने हरलाघाटी क्षेत्र के सुरंगी पहाड़, नटरंगी पहाड़ समेत कई खदानों में औचक छापेमारी की. टीम को आते देख अवैध खनन करने वाले घने जंगल का लाभ उठाकर भाग गये.

गावां वन विभाग और गावां थाना पुलिस ने अवैध माइका खनन के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान में रेंजर अनिल कुमार एवं थाना प्रभारी सनी सुप्रभात शामिल थे. टीम ने हरलाघाटी क्षेत्र के सुरंगी पहाड़, नटरंगी पहाड़ समेत कई खदानों में औचक छापेमारी की. टीम को आते देख अवैध खनन करने वाले घने जंगल का लाभ उठाकर भाग गये. इन स्थानों से लगभग 15 बोरा माइका, दो तराजू, छेनी-हथौड़ा, साबल, झामा समेत खनन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जब्त की गयी. रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि अवैध खनन करनेवालों की पहचान की जा रही है. इन्हें चिह्नित कर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अभियान में वनपाल पवन कुमार चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, हीरालाल पंडित, जिलाजित कुमार, बमशंकर वर्मा, सुनील हेंब्रम और गावां थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

पुलिस ने गिट्टी लदे ट्रक को किया जब्त

खोरीमहुआ के एसडीपीओ मनोज कुमार ने संदेह के आधार पर अवैध गिट्टी लदे ट्रक की जांच की. उन्होंने सीओ से एफआइआर करने का निर्देश दिया. धनवार पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. बुधवार की शाम करीब पांच बजे मालवाहक संख्या बीआर 21जीबी 209 कोडरमा की ओर से आ रहा था. एसडीपीओ ने रोककर जांच की. एसडीपीओ ने बताया कि चालक गिट्टी से संबंधि कागजात नहीं दिया सका. इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया.

Also Read: गिरिडीह : पुल निर्माण स्थल से 12 लाख का छड़ ले भागे अपराधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें