पटना. जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कन्नु लाल चौराहा पर दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्टल के बल पर घर में घुसकर एक महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया है. हीरा निवास में किराये के मकान में रह रही अंजली पर तीन अपराधियों ने पिस्टल सटा कर उसके गले से चेन लूट लिया और मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी में अपराधी दिखायी दिये हैं, जिसकी पहचान की जा रही है.
महिला घर में अकेली थी
हैरत की बात कि महज पांच मिनट पहले ही थाना की गाड़ी वहां से एक आग लगने की सूचना मिलने पर गयी थी. बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस मौके से हटी कि अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घर में घुसकर लूट की वारदात की सूचना पर जक्कनपुर थाने के पुलिस की तीन जिप्सी गाड़ी मौके पर पहुंच गयी. महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की छानबीन शुरू कर दी. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त महिला घर में अकेली थी और बेटी छत पर थी. वहीं पति पंच मंदिर के पास फूल दुकान लगाते हैं.
गेट का किल्ली खोलते ही दनादन घुस गये तीन अपराधी
पीड़ित महिला अंजली ने बताया कि वह सुबह पूजा कर रही थी. घर में कोई नहीं था. पति फूल दुकान लगाने चले गये और बेटी छत पर थी. मैं पूजा कर रही थी कि इसी दौरान गेट खटखटाने की आवाज आयी. मैंने दो बार पूछा कौन है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद जैसे ही मैंने दरवाजे का ऊपर का किल्ली खोला ही कि धक्का मारते ही तीनों अपराधी घर में घुस गये.
10 मिनट तक होती रही बहस
तीनों के हाथ में पिस्टल थी. एक ने पेट पर और एक गर्दन पर पिस्टल सटा दिया. लगभग 10 मिनट तक बहस होती रही. मैंने विरोध किया तो मार देंगे…मार देंगे करते हाथ पकड़ कर रूम में खींचते हुए ले जाने लगे. इसके बाद जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इसी में एक ने मेरे गले से सोने की चेन झपट लिया और बाहर निकले और गेट बंद कर फरार हो गये. जाते-जाते मैंने एक का कॉलर भी पकड़ा लेकिन इस दौरान कोई नहीं आया.
दो लाइनर समेत पांच अपराधी घटना में थे शामिल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने हीरा निवास मकान के ग्राउंड फ्लोर पर चल रहे होटल में लगे सीसीटीवी को खंगाला. सीसीटीवी में एक बाइक पर तीन अपराधी और दूसरे बाइक पर दो अपराधी दिखायी दिये. तीन अपराधी हेलमेट और मुंह पर काला कपड़ा बांध कर घर में घुस गये. वहीं दो अपराधी नीचे लाइनर का काम कर रहे थे. जैसे ही तीनों घटना को अंजाम देकर बाहर निकले, दोनों लाइनर मंदिर के बगल के गली में घुसकर फरार हो गये.
पीड़िता के बगल वाले कमरे में है गद्दीदार का है कार्यालय
वहीं दूसरी तरफ पुलिस यह कयाश लगा रही है कि अपराधी महिला से लूटपाट के इरादे से नहीं बल्कि महिला के ठीक बगल वाले कमरे में विक्की नाम के गद्दीदार का कार्यालय है. जिनका मंडी में कई गद्दी है. उनका कैश का पूरा काम यही होता है. गद्दीदार ने बताया कि घटना से ठीक पांच मिनट पहले कैश का बैग लेकर गये हैं. वहीं पुलिस ने जब छानबीन की और पूछताछ की तो पता चला कि जिस वक्त महिला पर अपराधियों ने पिस्टल तान रखा था उस वक्त गद्दीदार के कार्यालय में काम करने वाले स्टाफ ने देखा, लेकिन हाथ में पिस्टल होने की वजह से वह गेट बंद कर अंदर चला गया.