जानें 21 दिसंबर 2023 का राशिफल
धनु:- विवाहित लोगों को अपने साथी के प्रति किसी बात को लेकर अविश्वास की भावना आएगी. विवाह की प्रतीक्षा कर रहे पुरुष अपने जीवन के प्रति उदासी का भाव रख सकते हैं तथा उनमे किसी बात को लेकर बेचैनी रहेगी. ऐसे में स्वयं के विचारों को नियंत्रण में रखे.विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापार अच्छा चलेगा. कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 3
मकर:- प्रेम संबंध में रह रहे लोगों के बीच आज के दिन कुछ ऐसी घटनाएं घटित होगी जो आगे चलकर एक यादगार और मीठे अनुभव के रूप में रहेगी.कम प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. रोजगार में वृद्धि होगी. मित्रों की सहायता कर पाएंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार लाभदायक रहेगा.
लकी नंबर:- 8
लकी कलर:- श्वेत
कुंभ:- आपकी पत्नी आप पर शक करेगी और आप उसका जल्दी से समाधान नहीं कर पाएंगे. पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थी अपने करियर को लेकर सजग होंगे और उसके अनुसार कार्य करेंगे.दुष्टजनों से सावधान रहें, हानि पहुंचा सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. कहीं से बुरी खबर मिल सकती है. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. आय बनी रहेगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा.
लकी नंबर:- 7
लकी कलर:- स्लेटी
मीन:- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके और आपके व्यापार के लिए शुभ रहने वाला है. यदि व्यापारिक समझौते कुछ समय से अटके हुए पड़े थे तो वह आज पक्के हो जाएंगे.जल्दबाजी में कोई भी लेन-देन न करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. फालतू खर्च होगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा.
लकी नंबर:- 6
लकी कलर:- केसरी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर है, तो उन्हें गुरुवार के दिन व्रत रखना चाहिए और कुछ खास मंत्रों का भी जाप करना चाहिए. इससे व्यक्ति के सभी बिगड़े हुए काम बनने लग जाते हैं.
1. बृहस्पति शांति ग्रह मंत्र
इस मंत्र का 108 बार गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद करें. इससे आपको जल्द लाभ होगा.
देवानाम च ऋषिणाम च गुरुं कांचन सन्निभम।
बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्।।
2. ये मूल मंत्र है, इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती है.
ॐ बृं बृहस्पतये नमः।।
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।।
ॐ ह्रीं नमः।
ॐ ह्रां आं क्षंयों सः ।।
3. बृहस्पति मंत्र
ये बृस्पतिदेव का मंत्र है. इस मंत्र का 21 बार जाप करें. इस मंत्र का जाप करने से आपके सभी बिगड़े हुए काम बनने लग जाएंगे.
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।
ॐ बृं बृहस्पतये नमः।
4. ध्यान मंत्र
अगर आपके जीवन में परेशानियों का अंत नहीं हो रहा है, तो ऐसे में आपको गुरुवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करना है और इस ध्यान मंत्र का जाप करना है.
रत्नाष्टापद वस्त्र राशिममलं दक्षात्किरनतं करादासीनं,
विपणौकरं निदधतं रत्नदिराशौ परम्।
पीतालेपन पुष्प वस्त्र मखिलालंकारं सम्भूषितम्,
विद्यासागर पारगं सुरगुरुं वन्दे सुवर्णप्रभम्।।
5. बृहस्पति विनियोगा मंत्र
अगर आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर है, तो आपको इन मंत्रों का खास जाप करना है.
ॐ अस्य बृहस्पति नम:
ॐ अनुष्टुप छन्दसे नम:
ॐ सुराचार्यो देवतायै नम:
ॐ बृं बीजाय नम:
ॐ शक्तये नम:
ॐ विनियोगाय नम:
ऊं अंशगिरसाय विद्महे दिव्यदेहाय धीमहि तन्नो जीव: प्रचोदयात्।
6. गुरु का वैदिक मंत्र
ओम बृहस्पते अति यदर्यो अर्हाद् द्युमद्विभाति क्रतुमज्जनेषु
यद्दीदयच्छवस ऋतप्रजात तदस्मासु द्रविणं धेहि चित्रम्।।