टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव की किस्मत खुल गई है. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की मिनी नीलामी में गुजरात टाइटंस ने इस सीनियर गेंदबाज पर पैसों की बरसात कर दी. आशीष नेहरा की कोचिंग वाली इस फ्रेंचाइजी ने रिटायरमेंट की कगार पर खड़े इस गेंदबाज के लिए 5.8 करोड़ रुपये खर्च किए. यादव ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके लिए इतनी बड़ी बोली लगेगी. यह आईपीएल की अब तक की नीलामी में यादव के लिए सबसे बड़ी बोली है. साल 2018 में उमेश को रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.
केकेआर ने उमेश यादव को किया था रिलीज
36 साल के उमेश यादव गुजरात टाइटंस के इस भरोसे के बाद काफी उत्साहित हैं. उनकों नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था. नीलामी में उनका नाम आने के बाद केकेआर ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. पिछले दो सीजन में केकेआर ने यादव को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में ही खरीदा है. उमेश का नाम आते ही सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली की शुरुआत की. लेकिन बोली पांच करोड़ के पार पहुंचने के बाद हैदराबाद ने हाथ पीछे खींच लिए. उसके बाद दिल्ली ने कुछ बोलियां लगाई, लेकिन आखिरी में गुजरात ने बाजी मार ली.
Also Read: IPL: कौन हैं सुशांत मिश्रा, जिसपर गुजरात टाइटंस ने लगाई करोड़ों की बोली, बुमराह हैं रोल मॉडल
उमेश यादव के नाम आईपीएल में 136 विकेट
इस नीलामी में पांच करोड़ से ऊपर की बोली हासिल करने वाले उमेश यादव, आशीष नेहरा के साथ गुजरात के लिए खेलने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि वह पहले भी नेहरा के साथ खेल चुके हैं. उम्मीद है और भी कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. यादव ने 2010 से आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत की. तब से उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 141 मैच खेले और 136 विकेट चटकाए हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
आशीष नेहरा के साथ पहले भी खेल चुके हैं यादव
उमेश यादव ने नीलामी के बाद जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा, ‘मैंने आशीष नेहरा के साथ काफी समय बिताया है और मुझे पता है कि वह गेंदबाजों को कैसे प्रशिक्षित करते हैं. वह ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बनाए रखते हैं. मेरा मानना है कि गुजरात टाइटंस मेरे लिए एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी होगी.’ यादव केकेआर के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं.
Also Read: IPL Auction 2024: कौन हैं करोड़ों में बिकने वाले कुमार कुशाग्र? इंटरव्यू में कही ये बड़ी बात
मोहम्मद शमी का साथ देंगे उमेश यादव
गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए उमेश यादव अब टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे. हाल ही समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी भी इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. शमी के साथ गेंदबाजी को लेकर भी उमेश काफी उत्साहित हैं. यादव ने आखिरी बार जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत के लिए खेला था. उन्होंने अपने करियर में 186 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 27.51 की औसत और 8.28 की इकॉनमी रेट से 193 विकेट लिए हैं.
गुजरात टाइटंस (GT) की पूरी टीम
अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज.
Also Read: धोनी का अवतार बन सकता है झारखंड का यह लड़का, जिसके लिए IPL 2024 में लगी करोड़ों में बोली