12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद सुरक्षा चूक मामले में हुई सातवीं गिरफ्तारी, मनोरंजन के करीबी को पुलिस ने यूं दबोचा

दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बागलकोट के विद्यागिरी शहर में स्थित घर से साईकृष्णा जगाली को उठाया. जगली की बहन स्पंदा ने बताया कि वह बेंगलुरु में एक एमएनसी में काम करता है. जानें कैसे इस आरोपी तक पहुंची पुलिस

संसद सुरक्षा चूक मामले की जांच जारी है. इस बीच खबर है कि दिल्ली पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर को हिरासत में लिया है जो एमएनसी में काम करता है. पुलिस ने उसे कर्नाटक के विद्यागिरी से पकड़ा है. आपको बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद कई खुलासे हो रहे हैं और मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है. मामले को लेकर जो ताजा रिपोर्ट आ रही है उसके अनुसार इंजिनियर साईकृष्णा जगाली की मनोरंजन डी के साथ जान पहचान थी. मनोरंजन की बात करें तो वह उन लोगों में से एक था जो कैन के साथ लोकसभा में दाखिल हुआ था और पीला धुआं सदन में फैला दिया था. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि साई कृष्णा कर्नाटक पुलिस के एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी का बेटा है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मामले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश से एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, 50 वर्षीय अतुल कुलक्षेत्र जलालपुर के रहने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि बुधवार को मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों का घटना क्रम की पुष्टि के लिए एक-दूसरे से आमना-सामना कराया गया था. चारों आरोपियों सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीमल और अमोल शिंदे की पुलिस हिरासत गुरुवार को समाप्त हो रही है. मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपी ललित झा और महेश कुमावत हैं. संसद सुरक्षा चूक मामले का मास्टर माइंड ललित झा को बताया जा रहा है जो घटना के बाद राजस्थान फरार हो गया था. बाद में पुलिस की दबिश के बाद उसने सरेंडर कर दिया था.

साईकृष्ण जगाली पेशे से इंजीनियर और मनोरंजन डी का करीबी है

सूत्रों के हवाले से अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने जो खबर प्रकाशित की है उसके अनुसार, आरोपी साईकृष्ण जगाली पेशे से इंजीनियर और मनोरंजन डी का करीबी है. बताया जा रहा है कि साईकृष्ण ने ही मनोरंजन को पीले धुएं वाला पैकेट लाकर दिया था, जिसे मनोरंजन और सागर शर्मा ने लोकसभा में फैलाया था. मनोरंजन इस मामले के चार आरोपियों में से एक है, जिसपर आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है कि साईकृष्णा और मनोरंजन बेंगलुरु इंजीनियरिंग कॉलेज में बैचमेट थे. मनोरंजन ने पूछताछ के दौरान कथित तौर पर साईकृष्णा का जिक्र किया था.

मनोरंजन और साईकृष्णा दोनों थे रूममेट

दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात को बागलकोट के विद्यागिरी शहर में स्थित घर से साईकृष्णा जगाली को उठाया. जगली की बहन स्पंदा ने बताया कि वह बेंगलुरु में एक एमएनसी में काम करता है. वह मनोरंजन के कॉलेज के दिनों में उसके साथ रहता था. दिल्ली पुलिस की एक टीम उनके भाई को यह कहते हुए अपने साथ ले गई कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हमने पूछताछ में पूरा सहयोग किया है. मनोरंजन और साईकृष्णा दोनों रूममेट थे.

Also Read: Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर क्या कहती है जनता? देखें वीडियो

‘भगत सिंह फैन क्लब’ का हिस्सा हैं दोनों

सूत्रों ने कहा कि पुलिस के मुताबिक, संदेह है कि मनोरंजन और साईकृष्णा, दोनों ही, फेसबुक पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ का हिस्सा हैं. इस पेज को आरोपियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना से पहले बनाया था, हालांकि इसे अब फेसबुक से हटाया जा चुका है. गौर हो कि साल 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन पिछले बुधवार को दो लोग, सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे. इन्होंने यहां केन से पीले रंग की गैस छोड़ी. हालांकि, सांसदों ने इन्हें संसद के अंदर ही दबोच लिया और जमकर पीटा. करीब उसी समय, नीलम और अमोल शिंदे नामक दो प्रदर्शनकारियों को संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें