देश में एक बार फिर से कोरोना की दहशत शुरू हो चुकी है. तीन राज्यों में कोरोना के नये वैरिएंट JN.1 ने अपनी दस्तक दे दी है. जिसमें गोवा, महाराष्ट्र और केरल शामिल हैं. इनमें गोवा सबसे ज्यादा प्रभावित है. गोवा में नये वैरिएंट के सबसे ज्यादा 19 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि महाराष्ट्र और केरल में एक-एक मामले आये हैं. कोरोना के नये वैरिएंट के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों की तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही कोरोना वायरस के नए सामने आ रहे स्वरूप को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की. मांडविया ने राज्यों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने राज्यों से कोविड-19 के नए मामलों, लक्षणों और उनकी गंभीरता पर निगाह रखने का अनुरोध किया ताकि उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की योजना बनाई जा सके. उन्होंने कहा, हमें सतर्क रहने की जरूरत है, घबराने की नहीं. मांडविया ने कोविड-19 के नए स्वरूप के खिलाफ तैयार रहने और सतर्क रहने की अपील की. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के ‘जेएन.1’ वैरिएंट के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है.
Also Read: कोरोना: केन्द्र से पत्र मिलते ही सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग, तीन अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.