20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर भारत दौरे पर पालनपुर क्यों जाते थे जावेद मियांदाद, क्या है उनका गुजरात से रिश्ता? जानें

क्या आपको पता है कि जावेद मियांदाद का भारत से पुराना नाता भी रहा है और गुजरात के एक शहर में आज भी उनका परिवार रहता है. अगर नहीं तो आइए बताते है विस्तार से...

Javed Miandad : अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर सोमवार सुबह अचानक से वायरल हुई. कई मीडिया एजेंसियों ने यह खबर बताई कि दाऊद इब्राहिम को अज्ञात लोगों के द्वारा जहर दे दी गई जिसके बाद उन्हें कराची अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, इसकी पुष्टि किसी एजेंसी के द्वारा नहीं की गई. लेकिन, जब तार जुड़े तो अफवाह यह भी उड़ी कि दाऊद के करीबी संबंध रखने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को नजरबंद कर दिया गया है. हालांकि, यह खबर बाद में अफवाह निकली और खुद मियांदाद ने दाऊद के बारे में टिप्पणियों से इनकार करते हुए घर में नजरबंद किए जाने से इनकार किया. लेकिन, क्या आपको पता है कि जावेद मियांदाद का भारत से पुराना नाता भी रहा है और गुजरात के एक शहर में आज भी उनका परिवार रहता है. अगर नहीं तो आइए बताते है विस्तार से…

पालनपुर में जन्मे थे जावेद मियांदाद के पिता

ये जानकारी तो अधिकतर लोगों को है कि दाऊद इब्राहिम की बेटी मारुख की शादी जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई है. लेकिन अगर आपको जानकारी दें कि मियांदाद के पिता का जन्म पालनपुर में हुआ था जो कि गुजरात में है. हालांकि, 1947 में भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद वे पाकिस्तान चले गए थे. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि मियांदाद के पिता भी पालनपुर में स्थानीय स्तर के क्रिकेटर थे.

उनके चाचा का परिवार आज भी भारत में

लेकिन उससे ज्यादा हैरानी आपको इस बात की होगी कि मियांदाद का परिवार को विभाजन के समय पाकिस्तान चला गया लेकिन, उसके चाचा फतेहखान, पालनपुर में ही रह गए. उनका पूरा परिवार आज भी पालनपुर में रहता है. पालनपुर में मियांदाद परिवार जिस क्षेत्र में रहता है, उसे उस समय पदारियु के नाम से जाना जाता था, लेकिन विभाजन के बाद से अब यह क्षेत्र खरवास के नाम से जाना जाता है.

Also Read: दाऊद इब्राहिम की बेटी खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं, जावेद मियांदाद के बेटे से हुई है शादी
हमेशा पालनपुर आते थे मियांदाद

आपको यह बता दें कि दोनों परिवार भले ही भारत और पाकिस्तान यानी अलग-अलग देश में रहते थे लेकिन दोनों परिवारों के बीच संपर्क था. लेकिन अचानक वह भी खत्म हो गया. ऐसा माना जाता है कि मियांदाद के बेटे ने दाऊद की बेटी से शादी कर ली थी जिसके बाद फतेहखान ने मियांदाद से रिश्ता तोड़ लिया था. साथ ही, स्थानीय लोगों का कहना है कि मियांदाद पाकिस्तान टीम के भारत दौरे के दौरान हमेशा पालनपुर आते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें