12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या फिर जाएगी राहुल गांधी की सांसदी? PM मोदी के खिलाफ ‘जेबकतरा’ वाले बयान पर HC ने EC को दिया ये निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने पिछले दिनों ‘जेबकतरा’ शब्द का इस्तेमाल किया था. उसी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजे गये नोटिस पर हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग से आठ सप्ताह में निर्णय लेने को कहा है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए चुनाव आयोग को 8 सप्ताह में निर्णय लेने का निर्देश दिया है. पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर ही गुजरात की एक कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनकी सांसदी चली गई थी, हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनकी सांसदी बहाल हुई.

कोर्ट ने कहा, कथित बयान उचित नहीं

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कथित बयान उचित नहीं हैं और निर्वाचन आयोग (ईसी) मामले की जांच कर रहा है और यहां तक कि राहुल गांधी को नोटिस भी जारी किया गया है. अदालत ने कहा कि 23 नवंबर को भेजे गए नोटिस में निर्वाचन आयोग ने खुद कहा था कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई करेगा.

पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी ने किया था जेबकतरा शब्द का इस्तेमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने पिछले दिनों ‘जेबकतरा’ शब्द का इस्तेमाल किया था. उसी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजे गये नोटिस पर हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग से आठ सप्ताह में निर्णय लेने को कहा है. दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, जेबकतरा कभी अकेला नहीं आता है. तीन लोग होते हैं.. एक सामने से आता है, एक पीछे से और एक दूर से देखता है… नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है, वो सामने से आते हैं.. टीवी में वो आपका ध्यान इधर-उधर करते हैं, वो कहते हैं देखो हिन्दू मुस्लिम .. फिर नोटबंदी , जीएसटी… ध्यान इधर-उधर करते हैं.. पीछे से अदाणी आता है और आपकी जेब काट लेता है. दूसरी तरफ से अमित शाह देखते हैं.. कहते हैं किसी को पता नहीं लग जाये.. दबा कर लाठी मारूंगा तो हिन्दुस्तान की सरकार ऐसे चल रही है.

Also Read: Mimicry Row पर राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, वीडियो बनाने पर कही यह बात

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा था पनौती, चुनाव आयोग ने भेजा था नोटिस

राहुल गांधी ने पहली बार पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं किया है, इससे पहले भी वो कई बार ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं. राहुल गांधी ने क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार के बाद राजस्थान में अपने चुनावी भाषण के दौरान मोदी के लिए ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल किया था. भारतीय टीम क्रिकेट विश्वकप में लगातार 10 मैच में जीत हासिल करने के बाद फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी. इस मैच को देखने प्रधानमंत्री भी गए थे. पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें