21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA 3rd ODI: आखिरी मुकाबले में इस धाकड़ गेंदबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका! देखें संभावित प्लेइंग XI

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला आज खेला जाएगा. पर्ल में भारतीय टीम 2028 के बाद सीरीज जीतने का प्रयास करेगी. कई सीनियर खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज गुरुवार को तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाना है. तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद भारत की नजर आज सीरीज जीत पर होगी. लेकिन इसके लिए भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा. मेहमान टीम को पहले मुकाबले में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की और आठ विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. आज का मुकाबला निर्णायक होगा. भारत के लिए पहले मैच में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ने दोनों मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की और दो अर्द्धशतक जड़ा. तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में तिलक वर्मा पर पूरा दारोमदार होगा.

साई सुदर्शन ने जड़े दो लगातार अर्द्धशतक

पहले वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रेनबो नेशन की टीम ने दूसरे वनडे में भारत को कड़ी चुनौती दी. 212 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी (119*) के पहले शतक और रीज हेंड्रिक्स (52) के अर्द्धशतक की बदौलत 42.3 ओवर में 215/2 रन बना लिए. इस बीच अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए. इससे पहले शुरुआत में साई सुदर्शन (62) और केएल राहुल (56) के अर्धशतकों की बदौलत भारत 46.2 ओवर में 211 रन बना सका.

Also Read: IND vs SA 2nd ODI: साई सुदर्शन और केएल राहुल ने बचाई भारत की लाज, पूरी टीम 211 पर ऑल आउट

दूसरा वनडे 8 विकेट से हारा भारत

दक्षिण अफ्रीकी के लिए गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया. अंतिम वनडे में रुतुराज गायकवाड़ से साई सुदर्शन के साथ पारी की शुरुआत करने की उम्मीद होगी. गायकवाड़ इस श्रृंखला में खराब फॉर्म में हैं, उन्होंने दो मैच में 5 और 4 के स्कोर दर्ज किए हैं. वह फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे. तिलक वर्मा नंबर तीन पर आ सकते हैं. उनको भी फॉर्म का इंतजार है. वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे केएल राहुल नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.

संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद

पिछले मैच में राहुल के बल्ले से भी अर्द्धशतक निकला था. संजू सैमसन विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे. वह पिछले मैच में 23 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस मैच में वह प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे. रिंकू सिंह ने पिछले मैच में एक विकेट लिया था, लेकिन उनकी विशेषज्ञता डेथ ओवरों में बल्लेबाजी करना है. इसलिए, वह एक बार फिर वह भूमिका निभाएंगे और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे.

Also Read: साई सुदर्शन ने डेब्यू मैच में जड़ा नाबाद अर्द्धशतक, कहा – सपने सच होते हैं…

यह स्टार कर सकता है डेब्यू

इसके बाद बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर अक्षर पटेल, कुलदीप यादव पर होगी. टेस्ट सीरीज करीब आ रही है, इसे देखते हुए तेज गेंदबाजी विभाग में बदलाव हो सकता है. सीरीज का दोनों मैच खेलने वाले मुकेश कुमार को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए निर्णायक मैच से राहत मिल सकती है. उनकी जगह उनके बंगाल टीम के साथी आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अर्शदीप सिंह और आवेश खान मौजूद रह सकते हैं.

भारत की संभावित एकादश

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, आकाश दीप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें