14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया हाई-रिस्क अलर्ट, फौरन कर लें यह काम

cert-in issues alert apple users for iphone security - केंद्र सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सर्ट-इन) ने ऐपल के आईफोन, वॉच और आईपैड्स को लेकर उच्च स्तर की चेतावनी जारी की है. CERT-In के मुताबिक, इन बग यानी कमियों की वजह से हैकर यूजर्स का डेटा आसानी से चुरा सकते हैं.

CERT-In Apple iPhone Alert : कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया (CERT-In) ने कहा है कि ऐपल प्रोडक्ट (Apple Software) के सॉफ्टवेयर में कई तरह के बग (Bug) देखने को मिले हैं. CERT-In के मुताबिक, इन बग यानी कमियों की वजह से हैकर यूजर्स का डेटा आसानी से चुरा सकते हैं. इसमें ऐपल के iOS, iPadOS, macOS, tvOS, watchOS और Safari ब्राउजर शामिल हैं. इससे पहले आपको हमने बताया था कि केंद्र सरकार की एजेंसी ने ऐसा ही एक अलर्ट सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के खिलाफ भी जारी किया था.

हाई-सिक्योरिटी वार्निंग

केंद्र सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सर्ट-इन) ने ऐपल के आईफोन, वॉच और आईपैड्स को लेकर उच्च स्तर की चेतावनी जारी की है. सर्ट-इन ने सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी है. इसमें कहा गया कि इन प्रोडक्ट्स की खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकते हैं और सिक्योरिटी प्रतिबंधों को बायपास कर सकते हैं.

Also Read: Samsung स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वॉर्निंग, खतरे से बचने के लिए करें यह काम

सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह

आप अगर अपने डेटा को सेफ और सिक्योर रखना चाहते हैं, तो आपको हमारी सलाह है कि जल्द से जल्द अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें. बता दें कि रोजाना सिक्योरिटी पैच अपडेट करने से डिवाइस ज्यादा सिक्योर रहता है और हैकिंग का खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है.

2 फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन फीचर ऑन करें

2 Factor Authentification फीचर के माध्यम से सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ने से अनधिकृत पहुंच के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है. ऐसे में यह सुनिश्चित कर लें कि अतिरिक्त स्तर की सुरक्षा के लिए यह सुविधा आपके आईफोन पर एक्टिव है. इसे आप फोन की सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं.

Also Read: 1.5 करोड़ का iPhone! यह कंपनी लायी सबसे महंगा स्मार्टफोन, देखें ऐसा क्या है इसमें खास

संदिग्ध ऐप्स की जांच करनी जरूरी

आपने हैंडसेट में जितने ऐप्स इन्स्टॉल किये हैं, उनमें ऐप्स की अपनी लिस्ट का नियमित रूप से ऑडिट करें. कोई भी ऐप्लिकेशन को हटा दें, जो आपको गैर-जरूरी या संदिग्ग्ध लग रहा है या अनजाने में डाउनलोड हो गया हो. ऐसे ऐप्स आपके डिवाइस की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. ऐसे में अतिरिक्त सावधानी जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें