Budh Margi 2024: बुध ग्रहों के राजकुमार कहे जाते हैं. इनकी सीधी नजर आपकी कुंडली पर हो तो व्यक्ति कारोबार व करियर में खूब तरक्की पाताहै. बुधदेव करीब एक महीने तक किसी भी राशि में रहते हैं. साल के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी को बुध मार्गी हो रहे हैं.
बुध राशि परिवर्तन
ग्रहों के राजकुमार बुध देव 28 दिसंबर को धनु राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. राहु और केतु वक्री हमेशा वक्री चाल चलते हैं. बुध देव 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर चाल बदलकर वक्री हो चुके हैं. अत: वक्री चाल चल कर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. इसके पश्चात, नव वर्ष के अगले दिन यानी 2 जनवरी को बुध देव पुनः अपनी चाल बदलेंगे और मार्गी होंगे. इससे 3 राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ होगा.
राजकुमार बुध ग्रह 2 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में मार्गी होने जा रहे हैं, जिसका असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं.
कन्या राशि
बुध देव कन्या राशि में उच्च के होते हैं. कन्या राशि वाले लोगों को इस दौरान आर्थिक लाभ हो सकता है. फिलहाल केतु भी कन्या राशि में विराजमान हैं और ऐसे में कन्या राशि वालों को अचानक धन लाभ भी हो सकता है. परिवार में कोई शुभ कार्य हो सकता है.
तुला राशि
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का मार्गी होना लाभदायक साबित हो सकता है. क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से धन भाव पर मार्गी होने जा रहे हैं. इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ होगा. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. वहीं कारोबार में आप कुछ नई योजना के तहत काम करेंगे जिसका लाभ आपको भविष्य में प्राप्त होगा.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों पर साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है. ऐसे में शनिदेव की कृपा बरस सकती है. जनवरी 2024 में शुक्र देव मकर राशि पर मेहरबान रहेंगे. वहीं बुध के मार्गी होने से भी मकर राशि के जातकों को फायदा होगा.
मीन राशि
साल 2024 की शुरुआत में बुध ग्रह का सीधी चाल आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है. क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं. इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. साथ ही आपकी कीर्ति और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं. जो शुभ साबित होंगी.