15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Fire : केष्टोपुर में भीड़ भरे बाजार में अचानक सिलेंडर विस्फोट, 9 लोग घायल, मौके पर पहुंचीं दमकल

दमकल अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट कैसे हुई, यह स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक धारणा है कि सिलेंडर विस्फोट हुए है. मामले की जांच के लिए फारेंसिक विभाग की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और नमूना संग्रह किया.

कोलकाता, मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल के विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट (Bidhannagar Police Commissionerate) अंतर्गत बागुईहाटी थाना के केष्टोपुर स्थित रवींद्रपल्ली बाजार में अचानक भयावह विस्फोट के साथ आग लग गयी और इससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की खबर पाकर मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि आग की घटना में नौ लोग घायल हुए है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उनके नाम संजय, सुदीप्त सेन और सुरजीत बताये गये हैं. दो को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

घनी आबादी वाले इलाके में अचानक विस्फोट व आग से मचा आतंक

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को रवींद्रपल्ली बाजार में एक रेस्तरां (चॉप) की दुकान खोलते समय धुआं निकलते देखा गया. इसके बाद कहां से धुआं निकल रहा है, यह देखने के दौरान ही अचानक जोरदार धमाका हुआ. धमाके की तीव्रता इतनी भयावह थी कि दुकान का शटर तक बाहर टूट कर चला गया. रास्ते के दूसरी तरफ की एक दुकान का कांच भी टूट गया. तुरंत आग लग गयी. इस तरह के धमाके के बाद आग से व्यापक दहशत फैल गया. बाजार से लोग सुरक्षित निकलने की होड़ में भागने लगे थे. आग की लपटें पास के इलेक्ट्रिक के तार में भी लग गयी थी.

Also Read: पश्चिम बंगाल : सरकारी बाबुओं को नये साल में ममता बनर्जी का तोहफा, डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
प्राथमिक जांच में अनुमान गैस सिलेंडर विस्फोट होकर लगी आग

पहले लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, फिर मौके पर एक-एक कर छह दमकल पहुंचीं. घटना से अफरा-तफरी मच गयी थी. घनी आबादी वाले क्षेत्र के कारण दमकल कर्मियों ने तत्परता से आग बुझाया. मौके पर पुलिस व इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे थे. तुरंत लाइन का कनेक्शन डिस्कनेक्ट किया गया था. स्थानीय लोगों का मानना है कि गैस सिलेंडर से विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शी सुदीप सरकार ने बताया कि चॉप की दुकान में अचानक सिलेंडर विस्फोट हुई और फिर आग लगी. वहीं से आग फैली.

Also Read: Mamata Banerjee : बंगाल के लिए लंबित केंद्रीय निधि को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलीं ममता बनर्जी
फारेंसिक विभाग की टीम ने भी घटनास्थल का लिया जायजा

दमकल अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट कैसे हुई, यह स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक धारणा है कि सिलेंडर विस्फोट हुए है. मामले की जांच के लिए फारेंसिक विभाग की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और नमूना संग्रह किया गया. फारेंसिक रिपोर्ट के बाद ही घटना की वजह का स्पष्ट पता चल पायेगा. इधर, खबर पाकर मौके पर विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की डीसी (एयरपोर्ट क्षेत्र) ऐश्वर्य सागर भी पहुंची थी.

Also Read: West Bengal Breaking News live : सरकारी बाबुओं को नये साल में ममता बनर्जी का तोहफा, बढ़ाया गया डीए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें