14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में चार दिन से बच्चा लापता, पुलिस की कार्यशैली के विरोध में सड़क जाम

पपलू के पिता अभिषेक कुमार गुप्ता ई-रिक्शा चलाता है. वह परिवार के साथ ओकानी मुहल्ला में एक किराए के मकान में रहता है. बच्चा लापता होने के बाद से माता-पिता सदमे में हैं.

हजारीबाग : ओकनी मोहल्ला साईं मंदिर के निकट से 18 दिसंबर 2023 को चार वर्षीय पपलू कुमार गुप्ता लापता हो गया. चार दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला. विरोध में गुरुवार को परिजन और मोहल्लेवासियों ने झंडा चौक को जाम कर दिया. परिजनों ने पुलिस-प्रशासन से मांग की कि बच्चे को ढूंढ़ने के लिए पुलिस एसआइटी टीम गठित करें. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले. परिजन और मुहल्लेवासी पुलिस की कार्यशैली का विरोध जता रहे थे. लोग तख्ती, पोस्टर में पुलिस के खिलाफ नारा लिखे थे. झंडा चौक जाम करने वालों ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लोहसिंघना थाना में दर्ज करायी है. चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्चे को ढूंढ़ने में मदद नहीं कर रही है.

पिता चलाता है ई-रिक्शा

बच्चे का चाचा अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि पपलू के पिता अभिषेक कुमार गुप्ता ई-रिक्शा चलाता है. वह परिवार के साथ ओकानी मुहल्ला में एक किराए के मकान में रहता है. बच्चा लापता होने के बाद से माता-पिता सदमे में हैं.

लापता बच्चे को ढूंढ़ने के लिए एसआइटी गठित

सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ने बताया कि लापता बच्चे को ढूंढ़ने के लिए एसआइटी टीम गठित की गयी है. शहर के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है.

परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम

कटकमदाग के सिरसी टू कुसुमनगर में दम घुटने से चार युवकों का शव शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. सभी युवक बिहार के बक्सर जिले के हैं. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी है. परिजन बिहार से रवाना हो गये हैं. 21 दिसंबर की देररात हजारीबाग पहुंच जायेंगे. पुलिस परिजनों की उपस्थिति में 22 दिसंबर को शवों का पोस्टमार्टम करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें