14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : क्रिसमस ट्री और सांता क्लॉज की ड्रेस से सजा बाजार, चरनी सेट व सजावटी सामान की बढ़ी बिक्री

इसाई समुदाय के लोगों ने बताया कि क्रिसमस पूरे उत्साह से मनाते हैं. इस त्योहार पर लोगों में प्यार बांटते हैं.

चाईबासा में क्रिसमस के स्वागत की तैयारि यां पूरे उत्साह से चल रही हैं. चंद दिन शेष रह जाने की वजह से बाजार क्रिसमस के रंग में रंग चुके हैं. जैसे-जैसे क्रिसमस का त्योहार नजदीक आ रहा है, बाजारों क्रिसमस ट्री, शांता क्लॉज की ड्रेस, स्टार समेत सजावटी सामान से पटे नजर आ रहे हैं. दुकानों पर इसाई समुदाय के लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर दुकानदारों के चेहरे पर रौनक दिख रही है. बाजार में विभिन्न डिजाइन के सांता क्लॉज ड्रेस, चरनी सेट, स्टार, बच्चों के सांता क्लाॅज ड्रेस, इलेक्ट्रॉनिक डेकोरेशन आइटम, क्रिसमस ट्री विभिन्न आकार और मूल्य में उपलब्ध हैं. बाजार में प्रभु यीशु के जन्म के अवसर की झांकी वाली तस्वीरें, ग्रीटिंग्स कार्ड्स, कैंडल सेट, गिफ्ट बॉक्स, हैंगिंग ब्रेसलेट आदि उपहार भी मिलरहे हैं.

इसाई समुदाय पूरे उत्साह से मनाते हैं क्रिसमस

इसाई समुदाय के लोगों ने बताया कि क्रिसमस पूरे उत्साह से मनाते हैं. इस त्योहार पर लोगों में प्यार बांटते हैं. क्रिसमस के सामान से लोग अपने घरों की सजावट में जुट गये हैं. चरनी, क्रिसमस ट्री से लेकर गिफ्ट आइटम तक की खरीदारी की जा रही है. बाजार में हर रेट और साइज के क्रिसमस ट्री उपलब्ध हैं. इधर, स्कूल, कॉलेजों से लेकर अन्य समूहों की ओर से ख्रीस्त मिलन समारोह का आयोजन कर उत्सव मनाया जा रहा है. क्रिसमस को लेकर बच्चों से लेकर बूढ़े तक काफी उत्साहित हैं.

इन दामों पर बिकी रहे सामान

  • चरनी सेट : 90 से 250 रुपये तक

  • क्रिसमस ट्री : 20 से 650 रुपये तक

  • सांता क्लॉज टोपी : 30 से 600 रुपये तक

  • दस्तना : 60 रुपये

  • बेल सेट : 150-650 रुपये

  • फैंसी सांता क्लॉज गुड़िया : 20 से 450 रुपये तक

  • स्टार : 10 से 450 रुपये तक

  • सांता क्लॉज मुखौटा : 10 से 150 रुपये तक

रेडियम स्टार की झालर की डिमांड अधिक

दुकानदार गुरुचरण सोनकार ने बताया कि बाजार में कई ऐसे स्टार हैं, जिन पर जिंगल बेल लिखा हुआ है. उसकी डिमांड ज्यादा है. वहीं सांता क्लॉज की छोटी-बड़ी सभी आकर की ड्रेस मंगायी गयी है. बताया कि इस बार रेडियम स्टार की झालर खूब बिक रही है. यह अंधेरे में चमकता है.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम : मिचौंग के बाद सब्जियों की कीमतों में आयी उछाल, तापमान में गिरावट से सब्जियों में लगे रोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें