13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : 8 लेन सड़क का निर्माण बंद, रिवाइज एस्टीमेट पर करार नहीं होने से संवेदकों ने खींचे हाथ

रिवाइज एस्टीमेट पर करार नहीं होने से संवेदकों ने आठ लेन सड़क (कांको मठ से गोल बिल्डिंग तक) का काम बंद कर दिया है. 31 दिसंबर तक सड़क का काम पूरा करना है.

रिवाइज एस्टीमेट पर करार नहीं होने से संवेदकों ने आठ लेन सड़क (कांको मठ से गोल बिल्डिंग तक) का काम बंद कर दिया है. 31 दिसंबर तक सड़क का काम पूरा करना है. 40 करोड़ के रिवाइज एस्टीमेट पर करार नहीं होने के कारण शिवालय कंस्ट्रक्शन व त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन ने काम बंद कर दिया है. हालांकि दोनों कंपनियों को चार बार एक्सटेंशन मिल चुका है, फिर भी काम पूरा नहीं हुआ. संवेदकों की मानें, तो पिछले छह माह से रिवाइज एस्टीमेट पर करार नहीं हो पा रहा है. सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है. ऐसे में आगे काम करना संभव नहीं है. आठ लेन सड़क निर्माण का ठेका 332 करोड़ रुपये में दिया गया था. बाद में सामान के दाम बढ़ने और यूटिलिटी शिफ्टिंग के कुछ नये कार्य जोड़े जाने के कारण खर्च बढ़ गया. इस कारण जुडको ने अतिरिक्त 85 करोड़ का एस्टीमेट बनाया, पर इसे सरकार का अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ है. कंपनियों का कहना है कि अगर रिवाइज एस्टीमेट पर करार नहीं होता है, तो सरकार हमलोगों को कंप्लीशन सर्टिफिकेट दे दे.

बचा है रोड फर्नीचर का काम

आठ लेन सड़क का काम लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है. यूटिलिटी शिफ्टिंग, कुछ जगहों पर नाला व सड़क का काम अधूरा पड़ा है. इसके अलावा रोड फर्नीचर का काम भी बचा हुआ है.

40 लाख के कारण स्ट्रीट लाइट का नहीं हो रहा कनेक्शन

40 लाख के कारण आठ लेन सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट का विद्युत कनेक्शन नहीं हो पा रहा है. रिवाइज एस्टीमेट में विद्युत संयोजन भी शामिल है. पिछले दिनों वर्ल्ड बैंक की टीम आयी थी. रिवाइज एस्टीमेट को लेकर रांची में बैठक हुई. तीन दिनों के अंदर एग्रीमेंट की बात की गयी, लेकिन आज तक करार नहीं हुआ. लिहाजा विद्युत संयोजन का काम भी अधूरा पड़ा है.

आठ लेन सड़क पर एक नजर

  • 26 फरवरी 2019 को त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन व शिवालय कंस्ट्रक्शन के बीच हुआ था करार

  • पेड़ कटिंग व यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम अक्तूबर 2019 तक चला

  • नवंबर 2019 से आठ लेन सड़क का काम शुरू हुआ

  • 19 जून 2020 को सरकार ने आठ लेन सड़क का काम बंद करा दिया

  • 29 नवंबर 2020 को पुनः सरकार के आदेश पर काम शुरू हुआ

  • दिसंबर 21 तक काम पूरा करना था, एक साल का एक्सटेंशन मिला

  • दिसंबर 22 को रिवाइज एस्टीमेट को लेकर जून 2023 तक एक्सटेंशन मिला

  • रिवाइज एस्टीमेट को लेकर 30 सितंबर 2023 तक एक्सटेंशन मिला

  • अब रिवाइज एस्टीमेट को लेकर 30 दिसंबर 2023 तक एक्सटेंशन दिया गया.

Also Read: धनबाद में बढ़ते आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करेगी झारखंड सरकार, मंत्री आलमगीर आलम ने की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें