26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : राजधानी एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग को लेकर रेल मंत्री को लिखा पत्र

साहिबगंज से हावड़ा व साहिबगंज से रांची के लिए एक एक इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन होने से यहां के व्यापारियों व जनता को काफी सुविधा होगी.

साहिबगंज : ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने केंद्रीय रेल व खनिज राज्य मंत्री राव साहब पाटील दानवे को पत्र लिखकर ट्रेन संख्या 20501, 20502 अगरतल्ला आनंद विहार तेजस राजधनी एक्सप्रेस का स्टॉपेज साहिबगंज स्टेशन देने की मांग की है. इससे यहां के व्यापारियों और जनता को लाभ होगा साथ ही इस ट्रेन को प्रतिदिन किया जाये. इससे राजधानी दिल्ली जाने के लिए यहां के व्यापारियों और जनता की लंबे दिनों से चली आ रही मांग पूरी होगी. साहिबगंज से हावड़ा व साहिबगंज से रांची के लिए एक एक इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन होने से यहां के व्यापारियों व जनता को काफी सुविधा होगी.

प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रेल यात्री के ले उड़े पर्स

साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक रेल यात्री की पर्स की चोरी हो गयी. यात्री जमालपुर का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार यात्री यहां देररात किसी ट्रेन से उतरा था. इसके बाद वे प्लेटफॉर्म पर ही एक दुकान से खाने के कुछ समान खरीद रहे थे, जब पैसा निकालने के लिए पॉकेट में हाथ डाला तो देखा कि पर्स गायब है. पर्स में कुछ नकद रुपये समेत कागजात भी थे. रेल थाने की पुलिस ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं आया है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: साहिबगंज : अवैध खदान के बाद अब भूमि विवाद की तह तक जाने की कोशिश में सीबीआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें