एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 96वें ऑस्कर समारोह के लिए दस कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किए हुए फिल्मों की घोषणा की.
मलयालम सर्वाइवल ड्रामा 2018: एवरीवन इज ए हीरो को 96वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया था. लेकिन एक बार फिर से भारत के हाथ से ऑस्कर जीतने का ख्वाब अधूरा रह गया. ये फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई.
वहीं, डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल ए टाइगर’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरा है. ये झारखंड गैंगरेप मामले की दर्दनाक घटना के बारे में बताता है.
टोरंटो स्थित डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता निशा पाहुजा द्वारा निर्देशित ‘टू किल ए टाइगर’ है. आईएमडीबी के मुताबिक, इसकी कहानी भारत के झारखंड के एक छोटे से गांव की है. इसकी कहानी में बताया गया है कि कैसे 13 साल की लड़की का गैंगरेप किया जाता है.
उस लड़की के माता-पिता फिर पुलिस के पास जाते है और उसके बाद कहानी में नया ट्विस्ट आता है. जिसके बाद समुदाय के लोग उस लड़की को अपने बलात्कारियों में से एक से शादी करने का फैसला सुनाती है. हालांकि लड़की के माता-पिता इसके फैसले पर सवाल उठाते है.
ये कहानी काफी इमोशनल करने वाली है. कहानी में एक पिता का अपनी बेटी के लिए ऐसा प्यार दिखाया गया है जो सारे सामाजिक मान्यता को चैंलेज करता है.
फिल्म निर्माता निशा ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों में मान्यता के लिए आभार व्यक्त किया. खुशखबरी शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘अविश्वसनीय! खुद को चुटी काट रही हूं!’
Also Read: Dunki OTT Release: थाम लीजिए दिल, इस ओटीटी पर रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म डंकी! घर बैठे कर सकेंगे एंजॉय