17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, मुंगेर के दो कारीगर बना रहे थे हथियार, STF ने खदेड़कर पकड़ा

बिहार के खगड़िया में गंगा किनारे मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी. मुंगेर के दो कारीगर हथियार बना रहे थे . अचानक गुप्त सूचना पर एसटीएफ और खगड़िया पुलिस पहुंच गयी और छापेमारी की. STF ने मुंगेर निवासी दो हथियार कारिगरों को खदेड़कर पकड़ा.

बिहार के खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. प्रदेश में अवैध हथियार बनाने वाले तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. आए दिन अलग-अलग जिलों से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. वहीं गुरुवार को खगड़िया के मुफस्सिल थाने की पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इंग्लिश बहियार दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल, कारतूस, कट्टा सहित मुंगेर के दो कारीगरों को गिरफ्तार किया है. दोनों कारीगर पुलिस को देखकर भागने लगे थे जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया.

इंग्लिश बहियार दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

मुफस्सिल पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इंग्लिश बहियार दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल, कारतूस, कट्टा सहित मुंगेर के दो कारीगरों को गिरफ्तार किया है. एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंग्लिश बहियार नदी किनारे दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. एसटीएफ, मानसी थाना व मुफस्सिल थाना पुलिस इंग्लिश बहियार नदी किनारे दियारा में संयुक्त रूप से छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. जवान के सहयोग से दोनों व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया गया.


मुंगेर के दो हथियार कारीगर गिरफ्तार

पुलिस के पहुंचते ही हथियार निर्माण में लगे मुंगेर के दो कारीगर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर दोनों युवक को पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि वह मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरधा दरियापुर निवासी मो न्याजूल के पुत्र मो परवेज एवं मो फिरोज हैं. आरोपित के निशानदेही पर छापेमारी के दौरान 03 अर्धनिर्मित पिस्टल, 01 अर्धनिर्मित देसी कट्टा, आठ 7.65 एमएम का कारतूस, 16 बेस, 08 हेक्सा मशीन, 03 भांति, 50 बड़ी रेती, 40 छोटा रेती, 13 हथौड़ी, 05 खोखा, 06 हैंड बेस, 05 रिमर हैंडल, 02 सरसी, 05 छेनी, 05 लाहा, 05 मैग्जीन बेस एवं 04 ड्रिल मशीन को बरामद किया. दोनों आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार व एसटीएफ टीम के सदस्य शामिल थे.

Also Read: बेगूसराय में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट की देखें PHOTOS, विरोध करने पर सेल्समेन को मारी गोली
खगड़िया में पहले भी मिनी गन फैक्ट्री का हो चुका है खुलासा

गौरतलब है कि खगड़िया में पहले भी मिनी गन फैक्ट्री का कई बार खुलासा हो चुका है. इसी साल मार्च महीने में माथार दियारा के जंगली टोले में छापामारी की गयी थी. एसटीएफ और खगड़िया पुलिस की ओर से की गयी इस छापेमारी में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. गुप्त सूचना पर हुई इस छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और अन्य समान भी बरामद किए गए थे. दियारा इलाके में चोरी-छिपे मौत बांटने का सामान तैयार किया जा रहा था. वहीं इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में एक कार्रवाई हुई थी.एसटीएफ ने दो हथियार तस्कर विष्णु देव मुखिया और चंदेश्वरी मुखिया को गिरफ्तार किया था. उनके पास से बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने वाली सामग्री मिली थी. बता दें कि बिहार में कई जिलों में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा होता रहा है. हाल में ही औरंगाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था. दाउदनगर और ओबरा में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी थी. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी तो दंग करने वाली हकीकत दिखी थी. घर के अंदर अवैध तरीके से हथियार बन रहा था.

बिहार में 50 से अधिक मिनी गन फैक्ट्री इस साल पकड़ायी

बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से एक आंकड़ा हाल में ही जारी किया गया था. जिसके अनुसार, बिहार में इस साल 10 महीने के अंदर ही कुल 49 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हो गया है. पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. वहीं 10 महीने में 4090 अवैध हथियार जब्त किए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें