अयोध्या नगरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो से चल रही हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को होनी है. इससे पहले अयोध्या में रेलवे से लेकर सुरक्षा इंतजामों के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच एक नई दिलचस्प खबर सामने आई है. जल्द ही अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नया नाम अयोध्या धाम हो सकता है. सीएम योगी के गुरुवार को अयोध्या दौरे के बीच इस बात का संकेत मिला है. सीएम की मंशा रामनगरी की गरिमा के अनुरूप इस पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के नाम में अयोध्या के बाद जंक्शन के स्थान पर धाम जोड़ा जाए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए अयोध्या जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने यह इच्छा रेलवे उच्चाधिकारियों के समक्ष व्यक्त की. इसके अनुपालन को लेकर रेलवे में हलचल शुरू हो गई है. हालांकि रेलवे की ओर से अभी इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सीएम योगी ने रामजन्मभूमि पर राममंदिर निर्माण की नींव का कार्य पूरा होने के दौरान अक्टूबर 2021 में फैजाबाद जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट करने का निर्णय लिया था. इसका प्रस्ताव भी उनकी ओर से केंद्र को भेजा गया था. कैंट शब्द फैजाबाद में स्थित छावनी क्षेत्र में सैनिकों के सम्मान में जोड़ा गया है. पुनर्विकसित अयोध्या जंक्शन के नए भवन को भी सीएम ने काफी सराहा है.
Also Read: Corona Update: नोएडा-गाजियाबाद के बाद अब लखनऊ में भी कोरोना का दस्तक, नए वैरिएंट JN.1 को लेकर अलर्ट जारी
बता दें कि पीएम मोदी आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या जंक्शन के पुनर्विकसित नए भवन का उद्घाटन तथा एवं अयोध्या-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए आ रहे हैं. यह कार्यक्रम करीब आधे घंटे का हो सकता है. इसके लिए रेलवे ने भी व्यापक तैयारी कर रखी है. इसके अतिरिक्त प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री को रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, डीआरएम डा. मनीष थपल्याल, एडीआरएम सचिन वर्मा एवं वाणिज्य निरीक्षक अजय सिंह ने रेलवे की तैयारियों से अवगत कराया. रेलवे की तैयारियों से संतुष्ट सीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
बता दें कि 30 दिसंबर को दिल्ली से उड़कर अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट 11.20 बजे पहुंचेगी. यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 10 बजे उड़ान भरेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भव्य तैयारियां की हैं. इस फ्लाइट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या करीब 12 बजे पहुंचेंगे. उनका राजकीय विमान भी इसी एयरपोर्ट पर करीब 12 बजे लैंड करेगा. प्रधानमंत्री के संबोधन की तैयारी एयरपोर्ट के ठीक सामने की गई है. यहां 2 लाख लोग मौजूद रहेंगे. संबोधन के बाद वह अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे. उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे.
Also Read: Train Cancelled: गोरखपुर से हैदराबाद चलने वाली ये ट्रेनें नए साल पर रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट
वहीं श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास कहते हैं कि पहले के पीएम अयोध्या का नाम लेने से घबराते थे. ऐसा लगता था जैसे वह कोई पाप करने जा रहे हो. पीएम मोदी न केवल श्रीराम के परम भक्त हैं, बल्कि उन्होंने पीएम के रूप में धर्म को धारण कर देश को नई दिशा दी है. अब राम मंदिर परिसर सहित पूरी अयोध्या में भक्त जीभर कर श्रीराम नाम की गूंज कर रहे हैं. मोदी ने अयोध्या का त्रेताकालीन वैभव लौटाया है. उनके जैसा पीएम अब तक हुआ ही नहीं है. वहीं हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत रामकुमार दास कहते हैं कि राम और अयोध्या को विश्वस्तर पर स्थापित करने का काम पीएम मोदी ने ही किया है. इससे हम लोगों में उनके आगमन को लेकर बहुत उत्साह है. वहीं हनुमानगढ़ी के ही पुजारी रमेश दास कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को चमका दिया है. अयोध्या के आत्म गौरव की रक्षा और विकास का काम किया है. उनके नाम को ही सुनकर हम सब खुश हो जाते हैं. योगी और मोदी की जोड़ी को हम अयोध्या के लोग जन्म जन्मान्तर तक याद रखेंगे.