22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

96 साल पुराना है सिमडेगा का संत सोफिया काथलिक चर्च का इतिहास

वहीं छह पचोरा यूनिट में गांगूटोली, सिलिंगा, ढोड़ीबहार, बलडेगा, टिनगिना तथा जामपानी है. पल्ली के अंतर्गत 980 काथलिक परिवार हैं. पल्ली के द्वारा शिक्षा का अलख जगाने लिये विद्यालयों की स्थापना की गयी.

कार्तिक द्विवेदी, जलडेगा:

जलडेगा प्रखंड की कोनमेरला पंचायत के गांगूटोली में स्थित संत सोफिया बरात काथलिक चर्च का इतिहास 96 साल पुराना है. यह ईसाई धर्मावलंबियों का सिमडेगा धर्मप्रांत के अंतर्गत एक पल्ली भी है. पल्ली की स्थापना फादर लियो डीजरडीन यीशु समाजी द्वारा 1927 में की गयी थी. पल्ली के प्रथम पुरोहित लियो डीजरडीन बने. वर्तमान में पल्ली पुरोहित के रूप में फादर नेस्तोर एक्का हैं. पल्ली के अंतर्गत 10 ईकाई, आठ गिरजा व छह पचोरा ईकाई है. 10 ईकाई में जामपानी, रायबेडा, झपला, झीरीपानी, डोमटोली, खिजुरबेड़ा, सरधाटोली, टिकुरा, कुतलुपानी व लोमबोई शामिल हैं. वहीं आठ गिरजा में रायबेड़ा, टिकुरा, कुतलुपानी, डोमटोली, झपला, झीरीपानी, खिजूरबेड़ा व लोंबोई शामिल हैं.

वहीं छह पचोरा यूनिट में गांगूटोली, सिलिंगा, ढोड़ीबहार, बलडेगा, टिनगिना तथा जामपानी है. पल्ली के अंतर्गत 980 काथलिक परिवार हैं. पल्ली के द्वारा शिक्षा का अलख जगाने लिये विद्यालयों की स्थापना की गयी. जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय झपला, टिकुरा एवं लोमबोई शामिल हैं. साथ ही दो मध्य विद्यालय भी हैं. उच्च शिक्षा के अभाव को देखते हुए जयंती उच्च विद्यालय गांगुटोली की स्थापना 1970 में की गयी. वर्तमान में विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर फेलिक्स सुमन लकड़ा हैं. स्वास्थ्य को लेकर 1946 से संत पॉल स्वास्थ्य केंद्र चला रहा है. 1946 से ही संत अन्ना की धर्म बहने कार्यरत हैं. जो पल्ली में धर्म,शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से कार्यरत हैं.

Also Read: सिमडेगा में क्रिसमस को लेकर सजा बाजार, खरीदारी शुरू
पल्ली पुरोहितों का कार्यकाल

संत सोफिया बरात काथलिक चर्च गांगुटोली जलडेगा के पल्ली पुरोहितों का कार्यकाल पर एक नजर डालें तो पल्ली के संस्थापक रेभ फादर लियो डीजरडीन 1927-29 तक, फादर भान गेरभन 1929-32, फादर लियो फिसर 1933-1936, फादर बेग्रांड 1937-1942, फादर पॉल ललमा 1942-44, फादर रेनातुस डेबक 1944-56, फादर अलोईस डेराट 1957-60, फादर बेंजामिन डांग 1960-1968, फादर अमब्रोस टोप्पो 1969-76, फादर जवाकिम लकड़ा 1976 -86, फादर एडविन मिंज 1986-90, फादर विलियम तोपनो, 1990-92, फादर ईमिल डुंगडुंग 1992-94, फादर जोन केरकेट्टा 1994-95, फादर अमब्रोस डुंगडुंग 1995-99, फादर जवाकिम लकड़ा 1999-2008, फादर जॉन ब्रिटो मिंज 2008-09, फादर स्टेफन मिंज 2009-2016 तक कार्यरत रहे. वर्तमान में फादर नेस्तोर एक्का 2016 से अबतक पल्ली पुरोहित के रूप में कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें